अमृतसर, 13 दिसंबर, 2024: सिख समुदाय और पंजाब के मुद्दों के लिये प्रयासरत सामाजिक - राजनीतिक संगठन मिसल सतलुज ने शुक्रवार को गुरु नगरी अमृतसर में अपना ऑफिस खोला, जो कि पंजाब में संगठन का पहला ऑफिस है। संगठन जल्द ही मोहाली और बठिंडा में अपना ऑफिस खोलेगी। अरदास के साथ इस आफिस का उद्घाटन कबीर पार्क मार्केट में किया गया जिसमें मिसल के सदस्यों सहित असंख्य लोगों ने भाग लिया।


इस अवसर पर बोलते हुये मिसल सतलुज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह बराड़ ने कहा कि यह आफिस सिख समुदाय और पूरे पंजाब से स्थानीय मुद्दों को उठाने की दिशा में काम करेगा। उन्होंनें केन्द्र - राज्य संबंधों को फिर से परिभाषित करने पर बल दिया जिससे पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा की जाये और प्रदेश के संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाये। उन्होंने नीति निर्माण (पालिसी मेकिंग) के लिये पंजाब फोकस्ड अपरोच की आवश्यकता पर जोर दिया, जो राज्य की अनूठी चुनौतियों और आकांक्षाओं को संबोधित करेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गुरुद्वारों का प्रबंधन सिख परम्पराओं के अनुसार किया जाना चाहिए और इन पवित्र स्थानों का पारदर्शी प्रबंधन होना चाहिए जिससे कि लोगों की आस्था धर्म पर और मजबूत हो सकेगी।

संगठन के महासचिव देवेन्द्र सिंह सेखों ने बताया कि अमृतसर से पहल इसलिये की गई है कि क्योंकि यह प्रदेश का आध्यात्मिक और राजनीतिक केन्द्र है। उन्होनें कहा कि मिसल सतलुज पंजाब के विभिन्न् जिलों मे इकाईयां बनायेगी और लोगों को सिख समुदाय और राज्य की बेहतरी के लिये आगे आने की अपील करेगी। आफिस के उद्घाटन के दौरान मिसल सतलुज के प्रमुख पदाधिकारी हरदीप सिंह दौड़, संगठन के पौध जत्था कार्डिनेटर हरजीत सिंह, प्रेस सचिव गुरबीर सिंह बब्बू खोसा, सुखविंदर सिंह गगन सिद्धू, अमृतसर आफिस के कार्डिनेटर हुस्नदीप सिंह सहित कई अन्य समर्थक शामिल हुये।