केंद्र व पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य का पुरा ध्यान देना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को अपने व्यादे के अनुसार किसान की फसल एमएसपी पर खरीद करने के साथ-साथ आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत पुरा कमीशन देना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार ने अनाज एमएसपी खरीद गारन्टी देने का व्यादा किया था- बजरंग गर्ग

पंजाब से हरियाणा आने वाले सारे रास्ते बंद होने से हरियाणा के व्यापार में बड़ा भारी नुकसान हो रहा है- बजरंग गर्ग

पंजाब के लगते सभी जिले में लगभग 50 प्रतिशत व्यापार प्रभावित हुआ है- बजरंग गर्ग

सरकार ने काफी अनाजों पर से आढ़तियों की दामी खत्म करके मंडी बंद करने पर तुली हुई है- बजरंग गर्ग

हिसार, 30.12.24- अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य का पुरा ध्यान रखना चाहिए जबकि डल्लेवाल अपनी मांगों को मनवाने के लिए 34 दिन से आमरण अनशन पर बैठे है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनाज एमएसपी खरीद गारन्टी देने का व्यादा किया था। केंद्र सरकार बार-बार अनाज की खरीद एमएसपी पर खरीद करने का दावा कर रही है तो ऐसे में केंद्र सरकार को एमएसपी गारन्टी देने में क्या दिक्कत है। पंजाब से हरियाणा आने वाले सारे रास्ते बंद होने से हरियाणा के व्यापार में बड़ा भारी नुकसान हो रहा है। पंजाब के लगते सभी जिले में लगभग 50 प्रतिशत व्यापार प्रभावित हुआ है। किसान देश व प्रदेश में अनाज एमएसपी पर खरीद करने के लिए काफी समय से अंदोलन कर रहा है। पिछ्ले किसान अंदोलन में लगभग 750 किसानों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर चुके है। सरकार किसान व आढ़तियों की पुरी तरह अनदेखी कर रही है। इस सरकार में ना तो किसानों की पुरी फसल एसएसपी पर खरीद हो रही है ना ही आढ़तियों को अनाज खरीद पर 2.5 प्रतिशत पुरी दामी मिल रही है। सरकार ने काफी अनाजों पर से तो आढ़तियों की दामी खत्म करके मंडी बंद करने पर तुली हुई है, जो सरासर गलत है। सरकार को अपने व्यादे के अनुसार किसान की फसल एमएसपी खरीद करने के साथ-साथ आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत पुरा कमीशन देना चाहिए।