चालक परिचालक संघ की नवगठित कार्यकारिणी की डीसी से भेंट
ऊना 2 जनवरी: राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ जिला ऊना की नवगठित कार्यकारिणी वीरवार को प्रधान विजय अशरफ के नेतृत्व में उपायुक्त ऊना जतिन लाल से भेंट की तथा नवगठित प्रतिनिधियों को उपायुक्त से अवगत करवाया। इस दौरान कार्यकारिणी उपायुक्त को चालकों की समस्याओं के बारे में भी बताया। कार्यकारिणी में जिला प्रधान विजय अशरफ के अलावा वरिष्ठ उप प्रधान पवन कुमार शर्मा, महासचिव दिवाकर प्रसाद, प्रेस सचिव हरजीत कुमार सहित ओंकार, शेर सिंह, राकेश कुमार, युद्धवीर व सुभाष चालक उपस्थित रहे।