नादौन की 6 पंचायतों की मेधावी छात्राओं को किया पुरस्कृत

नादौन 02 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों भरमोटी, भदरोल, गौना, कमलाह, बसारल और मझियार की मेधावी छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पलक पुत्री वीरेंद्र कुमार, सिमरन पुत्री अश्वनी कुमार, प्रियंका पुत्री प्रवीण कुमार, जाहनवी पुत्री दिनेश कुमार, राबिया पुत्री राजीव भारती, अर्शी पुत्री सुनील कुमार, सामवी पुत्री अरुण दत्त और अन्य प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर सभी मेधावी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि आज के दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का लोहा मनवाया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के माध्यम से लड़कियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा आम लोगों को लड़का-लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव न करने की नसीहत दी जा रही है। मेधावी छात्राओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए संजय गर्ग ने अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बेटियों के अभिभावक, वृत पर्यवेक्षक संजय कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

=====================================

हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 5 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 02 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत सब्जी मंडी और ब्वायज स्कूल के आसपास विद्युत उपकरणों एवं लाइनों को पुनर्व्यवस्थित करने के कार्य के चलते 5 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, पूल्ड कालोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन गांधी गेट, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, अणु कलां और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=====================================

बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी 16 को

हमीरपुर 02 जनवरी। बचत भवन परिसर हमीरपुर में 6 कमरों के विश्राम गृह, इसी परिसर की ऊपरी मंजिल पर बाजार की तरफ नवनिर्मित दुकान एवं बरामदे और उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक कमरे एवं साथ लगती कुछ खाली जगह को मासिक किराये पर आवंटित किया जा रहा है।
इन तीनों परिसरों के अलग-अलग आवंटन की नीलामी प्रक्रियाएं 16 जनवरी को सुबह 11 बजे बचत भवन के हॉल में पूर्ण की जाएंगी।
उपायुक्त की सहायक आयुक्त और जिला बचत विकास एवं सेवा समिति की सचिव अपराजिता चंदेल ने बताया कि बचत भवन के विश्राम गृह के 6 कमरों को रसोई सहित, बचत भवन परिसर की ऊपरी मंजिल पर बाजार की तरफ नवनिर्मित दुकान को बरामदे सहित और उपायुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक कमरे को साथ लगती कुछ खाली जगह सहित मासिक किराये पर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नीलामी के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

==========================================

धनेटा के कई गांवों में 3 से 10 तक प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति

नादौन 02 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा में 3 से 10 जनवरी तक लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं नई तारें लगाने के कार्य के चलते गांव झलाण, लुहारली, चेली, अंसरा, किटपल, भियांबी और आसपास के गांवों में प्रतिदिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।