NAINA DEVI, 06.01.25-संगठनात्मक जिला भाजपा बिलासपुर में हुए जिला अध्यक्ष चुनाव में कृष्ण लाल चंदेल को सर्वसम्मति से नया जिला अध्यक्ष चुन लिया गया है !चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी के तौर पर पूर्व में रहे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल विशेष रूप से मौजूद रहे !इनके साथ श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ,झंडूत्ता के विधायक जीत राम कटवाल ,सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल ,पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग ,पूर्व जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान व आठों मंडलों के अध्यक्ष ,पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे !नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण लाल चंदेल ने कहा शीर्ष नेतृत्व ने अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले छोटे से कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाया है इसके लिए वो पार्टी के धन्यवादी है !उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा !संगठन में नए और पुराने कार्यकर्ताओं को उचित अधिमान दिया जायेगा !कृष्ण लाल चंदेल पिछले 20 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे है !कृष्ण लाल चंदेल ने कहा आने वाले विधानसभा चुनावों में जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बना कर विधान सभा भेजा जायेगा ! इस से पहले सभी ने अपने विचार रखे !चुनाव अधिकारी ने बताया सदर बिलासपुर से बृज लाल ठाकुर ,श्री नयना देवी जी से कैप्टेन चौधरी राम ,घुमारवीं से नवीन शर्मा ,झंडूत्ता से सुभाष मिन्हास ,महिला मोर्चा से भुवनेश्वरी लुम्बा ,अनुसूचित जाति से लेख राम कौल प्रदेश परिषद में जायेंगे !