राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन परियोजना पर जन परामर्श बैठक आयोजित
ऊना, 9 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 503 (अंब से झलेड़ा) और राष्ट्रीय राजमार्ग 70 (नया एनएच 03, जालंधर-होशियारपुर-गगरेट-अंब-नदौन) के फोरलेन विस्तारीकरण के लिए गुरुवार को ऊना में जन परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने की।
परियोजना की क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस बैठक में संबंधित उपमंडलों के एसडीएम, जन प्रतिनिधि और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान मार्ग संरेखण प्रस्ताव (अलाइनमेंट प्रपोजल) पर विस्तार से चर्चा हुई। हितधारकों ने मूल्यवान सुझाव दिए, जिन पर अतिरिक्त उपायुक्त ने क्रियान्वयन एजेंसी को विचार कर अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को पहले से ही ध्यान में रखते हुए अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करें, ताकि आगे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बैठक में एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान, विभिन्न हितधारक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
=====================================
आतमा परियोजना उप निदेशक ने किया घालूवाल और कर्मपुर में किसानों के खेतों का दौरा
ऊना, 9 जनवरी। आतम परियोजना की उप परियोजना निदेशक ऊना संतोष शर्मा ने हरोली विधानसभा के घालूवाल व कर्मपुर में प्राकृतिक विधि से खेती कर रहे प्रगतिशील किसान कुलवंत सिंह और वीना के खेतों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) अंकुश शर्मा और सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) दविंदर कौर उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक विधि से खेती से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की तथा उन्हें जैविक उर्वरकों के उपयोग के जरिए फसलों की पैदावार बढ़ाने की जानकारी दी।
वहीं, आतमा परियोजना के परियोजना निदेशक वीरेंद्र बग्गा ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उठाए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) के तहत हरोली और ऊना विकास खंडों में 6131 किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें 5090 किसान लगभग 805 हैक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इसके साथ ही हरोली और ऊना ब्लॉक में भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के तहत 1976 कृषकों ने पंजीकरण करवाया है और उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों के जरिए प्राकृतिक खेती में जानकारी दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना में किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए 25 हज़ार रूपये और यातायात के लिए 5 हज़ार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डीलर्स के तहत इनपुट डीलर्स को एक साल का डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है ताकि वे कृषि के विभिन्न पहलुओं से परिचित हो सके और किसानों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर सकें।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से जुड़ी आवश्यक जानकारी के लिए ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक हरोली अंकुश शर्मा मोबाइल नंबर 94186-05353 और ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक ऊना विद्या नेगी मोबाइल नंबर 86298-68350 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
=================================
ईटीआई ऊना में साक्षात्कार 15 का
क्रॉम्पटन ग्रीव्स और सात्विक ग्रीन एनर्जी में भरे जाएंगे 100-100

ऊना, 8 जनवरी। क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड बद्दी और सात्विक ग्रीन एनर्जी अम्बाला द्वारा 100-100 पदों के लिए साक्षात्कार 15 जनवरी को आईटीआई ऊना में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद केवल पुरूष वर्ग से भरे जाएंगे। क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड में किसी भी टेªड में आईटीआई उत्तीर्ण फ्रेशर्स अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा सात्विक ग्रीन एनर्जी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, ऑटो इलेक्ट्रिशन, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल टेªड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड में फ्रेशर्स अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष तथा सात्विक ग्रीन एनर्जी में अनुभवी अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा साक्षात्कार में चययिनत होने पर फ्रेशर्स को 13 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन और अनुभवी अभ्यर्थियों को कम्पनी की पुरानी सैलरी से 15 से 20 प्रतिशत ज्यादा वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईएसआई, पीएफ, मेडिकल, ओवर टाइम और 18 रूपये प्रति टाइम भोजन की सुविधा भी रहेगी।
============================
10 जनवरी को बीर फीडर में बिजली रहेगी आंशिक रूप से बाधित
मंडी, 09 जनवरी। 22 के.बी. बीर फीडर में 10 जनवरी को फिडर की रिकंडक्टरिंग तथा जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर की ग्राम पंचायत कठवाड़ी, सदोह, बरयारा, नलहोग, डोलरा बल्ह, खडकल्याणा तथा साथ लगते क्षेत्र में 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आंशिक रूप से बाधित रहेगी। ौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
================================
अनाथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए कोचिंग संस्थानों का बनाया जा रहा पैनल
मंडी, 9 जनवरी। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत अनाथ छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों का पैनल बनाया जा रहा है। इन संस्थानों में अनाथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग परीक्षा, जेईई, नीट, सीयूइटी की कोचिंग दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इन संस्थानों में आवश्यकता अनुसार कोचिंग के साथ परामर्श, मार्गदर्शन और भावनात्मक सहायता भी अनाथ बच्चों को दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि पैनल में वहीं कोचिंग संस्थान शामिल होंगे जिन्हें कम से कम 3 वर्षों का संचालन अनुभव होगा और यह हिमाचल प्रदेश राज्य में पंजीकृत हो। संस्थान का पिछले तीन वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं या शैक्षणिक परिणामों में संस्थान का न्यूनतम 40 प्रतिशत सफलता अनुपात हो। संस्थान के पास सुव्यवस्थित कक्षाएं, अध्ययन सामग्री और डिजिटल लर्निंग उपकरण हो। संस्थान में कम से कम 50 प्रतिशत शिक्षक पांच वर्षों के न्यूनतम शिक्षण अनुभव के साथ योग्य और अनुभवी होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि पैनल में शामिल होने वाले इच्छुक संस्थान इसके लिए आवेदन 30 जनवरी 2025 तक जिला कार्यक्रम कार्यालय, मंडी में जमा करवा जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि संस्थानों को पैनल में शामिल करने के लिए समिति द्वारा आवेदन का मूल्यांकन किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए संस्थानों का आन-साइट निरीक्षण किया जाएगा।अंतिम चयन प्रतिष्ठा, सफलता दर, बुनियादी ढांचे और छात्रों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर किया जाएगा।पैनल की अवधि तीन वर्ष के लिए होगी, जिसमें वार्षिक समीक्षा की जाएगी।
===========================================
राज्य सम्मान के लिए आवेदन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई गई

मंडी, 9 जनवरी। भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल प्रदेश मूल के साहित्यकारों को सम्मान एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जा रही राज्य सम्मान योजना के अंतर्गत हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पहाड़ी व हिमाचली संस्कृति पर लेखन हेतु पांच राज्य सामानों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। जिला भाषा अधिकारी मंडी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं में साहित्यकारों को पांच राज्य सम्मान स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साहित्यकार राज्य सम्मान हेतु वर्ष 2021 से 2023 तक प्रकाशित पुस्तकों की चार-चार प्रतियां दिनांक 31 जनवरी 2025 तक अपने जीवन वृत्त सहित निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला-9 को भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला मंडी से संबंधित साहित्यकार जिला भाषा अधिकारी कार्यालय मंडी के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य सम्मान संबंधी विस्तृत विवरण तथा शर्तें विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
================================================
अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में बताई हिमाचल प्रदेश की जीवन शैली
मंडी, 9 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान पांच दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन डॉ सुनील ठाकुर प्रोफेसर सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, शिक्षा, कौशल विकास के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ग्राम प्रधान शुभम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की पंचायत राज प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया तृतीय सत्र में मंजुला कुमारी(उपनिदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग) ने हिमाचल प्रदेश की जीवन शैली एवं कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया। नेहरू युवा केंद्र मंडी की जिला युवा अधिकारी भारती मोगरा जी ने कार्यक्रम का उद्देश्य को विस्तार से बताया कि विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम युवाओं को एक-दूसरे के राज्यों की संस्कृति, भाषा, और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आपसी समझ और सहयोग को बढ़ा सकें। इसके अलावा, यह विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की क्षमताओं को भी उभारने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
पांच दिवसीय समारोह के प्रथम दिवस में नेहरू युवा केंद्र मंडी के पदाधिकारी और हिमाचल पंचायती राज से ग्राम प्रधान तथा विभिन्न राज्यों से आये युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्यों पर चर्चा की।
=======================================
===============================================
कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मिल रही निशुल्क विधिक सलाह
धर्मशाला, 09 जनवरी। लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से लोगों को विधिक सलाह और परामर्श की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी लोक मित्र केंद्र के जिला प्रबंधक सीआर ठाकुर ने देते हुए बताया कि लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से लोगों को विधिक सलाह और परामर्श देने के लिए पैनल वकीलों को तैनात किया गया है। यह सभी नागरिकों के लिए निशुल्क है । लोक मित्र संचालक ग्राम स्तर पर पैनल वकीलों के साथ लाभार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि टेली-लॉ वंचितों तक पहुँच एक ई-इंटरफेस तंत्र है जो मुकदमेबाजी से पहले के चरण में विधिक सलाह और परामर्श लेने का तंत्र है । यह पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएससी सेंटर पर उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टेलीफोनिक सुविधाओं के माध्यम से जरूरतमंद और हाशिये पर पड़े लोगों को विधिक सहायता के लिए पैनल वकीलों से जोड़ता है ।
उन्होंने कहा कि 2017 में लॉन्च की गई टेली-लॉ सेवा पर अब टेली-लॉ मोबाइल ऐप के माध्यम से पहुँच बनाई जा सकती है । शुरू में स्कीम की प्रगति धीमी थी। उन्होंने सीएससी संचालकों से भी आग्रह किया है कि अपने आसपास के लोगों को इस सुविधा का लाभ दें ताकि लोग घर द्वार पर मुफ्त में इस स्कीम का फायदा ले सके। सी एस सी जिला प्रबंधक सीआर ठाकुर ने बताया कि अगर आपको कानूनी मदद चाहिए तो उसके लिए आपको अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पहुंचना होगा. वहां सी एस सी संचालक मामले को सुनते हुए आपका केस पंजीकृत कर देंगे जिस पर नामित वकील आपसे सम्पर्क करेंगे और मुफ्त में कानूनी सलाह देंगे।

--

--