उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों से किया संवाद
सोलन-दिनांक 10.01.2025-उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में वित्त वर्ष 2024-25 में पात्र लाभार्थियों को अभी तक 43,69,372 रुपए की राशि सामाजिक सुरक्षा भत्ते के रूप में प्रदान की गई है। मनमोहन शर्मा आज यहां मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों से संवाद स्थापित कर योजना के लाभ के बारे में जानना है तथा उनसे फीडबैक लेना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, इस युग में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक है ताकि भविष्य उज्जवल बन सके।
उपायुक्त ने कहा कि सोलन ज़िला में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 06 केन्द्र पंजीकृत किए गए है। इनमें सोलन के कोटलानाला स्थित आरम्भ अकादमी, एसपिरेंट अकादमी, सृजन आई.ए.एस. अकादमी सोलन, दिनेश इन्सटयूट ऑफ काम्पिटिशन - बैंकिंग, बजरोल खुर्द स्थित अजिलिट कोचिंग इन्सटयूट सोलन तथा राजगढ़ मार्ग स्थित राहुल आई.ए.एस. अकादमी को सूचीबद्ध किया गया है।
उपायुक्त ने बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर व अपनी प्रतिभा के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से ऋण लेकर स्वरोज़गार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा देकर अभिभावक के रूप में अपनाया है। इस योजना के तहत 101 करोड़ का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों को पढ़ाई के खर्च के अलावा, जेब खर्च के लिए 4 हज़ार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। बच्चों को घर बनाने के लिए 03 बिस्वा भूमि के प्रावधान के साथ-साथ 03 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने उपस्थित बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस.) डॉ. पदम देव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में 218 बच्चे जोड़े गए हैं। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी एस.के. टेगटा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर रक्षा शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की इंदु, बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ एन.आर. नेगी सहित अन्य अधिकारी तथा मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चे उपस्थित थे।
============================================
SOLAN दिनांक 10.01.2025
बालिका सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक - मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मानजनक जीवनयापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है ताकि बालिकाएं भविष्य में समाज निर्माण में अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन कर सकें। मनमोहन शर्मा आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति तथा मिशन वातसल्य के अंतर्गत ज़िला स्तरीय बाल सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि बेटियां मानवता की अमूल्य धरोहर हैं। सभ्य समाज की इस सांझी विरासत को सहेज कर रखना तथा इनके विकास के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होेंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरम्भ की हैं। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए गुड़िया हेल्पलाइन-1515 आरम्भ की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप, चाल्ड हेल्पलाइन-1098, वूमन हेल्पलाइन-181 शुरू की गई है जिसके माध्यम से महिलाएं संकट की घड़ी में सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर हर समय अपनी सेवाएं दे रहा है। पीड़ित महिला इस केंद्र पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकती है।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए कि 31 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम शर्मा ने इससे पूर्व मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में अवगत करवाया कि बाल विकास परियोजना सोलन के अंतर्गत कुल 1281 आंगनवाड़ी केंद्रों में 06 माह से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार तथा अन्य सभी सुविधाओं जैसे प्रतिरक्षण, अनौपचारिक शालापूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य जांच एवं उचित परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत इस वित्त वर्ष में अभी तक उपमंडल की 1150 बेटियों को 15 लाख 21 हजार 200 रुपए वितरित किए जा चुके हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 53 लाभार्थियों को 27.03 लाख रुपए, शगुन योजना की 263 लाभार्थियों को 81.53 लाख रुपए, विधवा पुनर्विवाह योजना की 03 लाभार्थियों को 06 लाख रुपए, मदर टेरेसा आश्रय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 1276 महिलाओं एवं उनके 1954 बच्चों को 52 लाख 97 हजार 555 रुपए तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की 2025 के लाभार्थियों को 73.26 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के लिए 654 लाभार्थियों को 17 लाख 26 हजार 36 रुपए की राशि प्रदान की गई है।
ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार तेगटा ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत अवगत करवाया कि ज़िला सोलन में बेसहारा 190 बच्चों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लगभग 43.69 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त विमला वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, पुलिस उपाधीक्षक सोलन अशोक चौहान, ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गगन हंस, उप निदेशक कृषि डॉ. सीमा कंसल, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, ज़िला के समस्त समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी, ज़िला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल वर्मा सहित समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
======================================
सोलन दिनांक 10.01.2025
40 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 14 जनवरी को
मैसर्ज़ नैना सिस्टम प्राइवेट लिमिटिड परवाणू में 40 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 14 जनवरी, 2025 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. से मैकेनिकल, फिटर डिप्लोमा व आयु 22 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेजों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 14 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहंुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।