चण्डीगढ़, 14.01.25- : 5 सिगनल बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हल्लोमाजरा, चण्डीगढ़ का 37वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ सांस्कृतिक कार्यकम के साथ-साथ श्री अन्न मेले का आयोजन किया गया। दिनेश उनियाल, पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, चण्डीगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ जवानों ने भी खूब नाच-गाना व मस्ती की। इस अवसर पर आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ पुस्तकों, शिक्षण सामग्री व विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों के स्टॉल भी लगाए गये। इस अवसर पर ऊँट की सवारी बच्चों के लिए विशेष आकर्षण व मनोरंजन का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ने सभी स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कहा कि बल के संस्थान की स्थापना दिवस को एक समारोह के रूप में आयोजित करना एक परंपरा है व 5 बेतार वाहिनी, द्वारा इसे एक भव्य तथा उत्कृष्ट तरीके से आयोजित किया है, जिसके लिए उन्होंने बटालियन के कमांडेंट विशाल कन्डवाल के प्रयासों की प्रशंसा की। विशाल कन्डवाल ने बताया कि 5 सिग्नल वाहिनी का गठन 12 जनवरी, 1989 को किया गया था। उस समय देश में विघटनकारी शक्तियां जम्मू व कश्मीर फ्रंट, नॉर्थ ईस्ट फ्रंट तथा पंजाब फ्रंट में लगातार सिर उठा रही थी तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए तब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का इन सबसे मुकाबला करने के लिए संचार व्यवस्था के लिए गठन किया गया था। उस समय 5 सिगनल बटालियन द्वारा अस्तित्व में आकर उस आवश्यकता को पूर्ण किया गया और तभी से यह बटालियन जम्मू व कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, चण्डीगढ़ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों में विभिन्न संवेदनशील ड्यूटियों का निर्वहन बड़ी ही तत्परता व समर्पण के साथ पूर्ण कर रही है तथा भविष्य की प्रत्येक चुनौती के लिए तैयार है।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों जैसे कि म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़, रस्सा खींच, जलेबी रेस, वालीबाल व बैडमिंटन का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता का हौसला बढ़ाने के लिए ट्रॉफियों का वितरण किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को 5वी बेतार वाहिनी, केरिपुबल के स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।