"हिंदुस्तान अपनी परंपराओं के लिए जाना जाता है और हमारे धार्मिक अनुष्ठान तथा सनातन परंपराएं ही हमें हिंदुस्तान बनाती हैं" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*
*आज बसंत पंचमी है और आज उमंग, जोश, संगीत, ज्ञान, झूम कर नाचने, गाने, हंसने और हंसाने का दिन - अनिल विज*
*"भजनों को गुनगुनाने से हमारा तन, मन और आत्मा पवित्र और शुद्ध होगी और यही जीवन का मूल मंत्र है" - विज*
*विज ने आज रोहतक में परम सिद्ध संकट मोचन मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को किया संबोधित*
चंडीगढ़, 2 फरवरी - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि "हिंदुस्तान अपनी परंपराओं के लिए जाना जाता है और हमारे धार्मिक अनुष्ठान तथा सनातन परंपराएं ही हमें हिंदुस्तान बनाती हैं"।
श्री विज आज रोहतक में परम सिद्ध संकट मोचन मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गद्दीनशीन परम पूज्य गुरु मां साध्वी मानेश्वरी देवी जी से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर दीदी मीनाक्षी जी तथा अन्य साधु व संत भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सुंदरकांड कांड पाठ और हनुमान कथा भी की गई और भजन गाते गए।
*आज बसंत पंचमी है और आज उमंग, जोश, संगीत, ज्ञान, झूम कर नाचने, गाने, हंसने और हंसाने का दिन - विज*
विज ने कहा कि आज बसंत पंचमी है और आज उमंग, जोश, संगीत, ज्ञान, झूम कर नाचने, गाने, हंसने और हंसाने का दिन है। आज मां सरस्वती का दिन भी है और कड़ाके की सर्दी के बाद आज रितु करवट लेती है। मूर्छाए हुए फूल खिलने शुरू होते हैं, मौसम में बाहर आती है और घरौंदे में बैठे पशु और पक्षी भी बाहर निकलते हैं और प्रकृति का आनंद लेते हैं क्योंकि ईश्वर ने धरती बहुत सुंदर बनाई है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से रूबरू होते हुए कहा कि "इस मंदिर में मैं पहले भी आया हूं यहां के आयोजक आज के दिन यह आयोजन करते हैं।उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आज यहां बैठे लगभग सभी लोगों ने पीला रंग धारण किया हुआ है। यह इस बात का प्रतीक है कि आई बसंत- पाला उडत, यानी ठंड गई अच्छा मौसम आया है तथा इस मौसम में सभी चेहरे खेलेंगे और बढ़-चढ़कर अपने-अपने कार्यों में लगेंगे"।
*"भजनों को गुनगुनाने से हमारा तन, मन और आत्मा पवित्र और शुद्ध होगी और यही जीवन का मूल मंत्र है" - विज*
विज ने कहा कि प्रभु की आराधना तो हम हर हाल में करते ही रहते हैं और यह आराधना झूम कर, गाकर करेंगे तो और भी अच्छा होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि थोड़ी देर पहले यहां से बहुत सुंदर-सुंदर भजन गाकर सुना गए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इन भजनों को थोड़ा-थोड़ा बांधकर अपने घर ले जाएंगे क्योंकि प्रसाद तो सभी खाएंगे लेकिन आज भजनों को भी बांधकर लेकर जाना है और इनको हम कभी-कभी गुनगुनाएंगे और इससे हमारा तन, मन और आत्मा पवित्र और शुद्ध होगी और यही जीवन का मूल मंत्र है"।
इस मौके पर अनिल विज श्रद्धालुओं के साथ राधेश्याम राधे बोल भजन पर झूम उठे। इस दौरान भजन गायको ने ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज के ऊपर फूल बरसाकर उनका स्वागत भी किया तथा उन्हें प्रसाद के रूप में एक माला भी पहनाई। इस मौके पर श्री विज ने भी वहां पर गद्दीनशीन परम पूज्य गुरु मां साध्वी मानेश्वरी देवी जी, दीदी मीनाक्षी जी तथा अन्य साधु व संतों को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया।
==========================================
*"हरियाणा रोडवेज को देश का नंबर एक रोडवेज बनाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और हरियाणा रोडवेज की एक नंबर रखा जाएगा" - परिवहन मंत्री अनिल विज*
*परिवहन विभाग में 650 बसें खरीदी जाएगी, और परिवहन विभाग का बेड़ा होगा सुदृढ़ - विज*
*बस अड्डों पर शुद्ध व स्वच्छ भोजन यात्रियों को उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म के साथ होगा करार, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 बस अड्डों पर होगी शुरुआत - विज*
*यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा ट्रैकिंग ऐप - विज*
केंद्रीय बजट में एक लाख मासिक आय वाले को कर मुक्त कर दिया है जोकि बहुत बड़ी बात है - विज*
*मोदी सरकार आम आदमी की सरकार है और इस बजट में आप आदमी का ध्यान रखा गया - विज*
*केजरीवाल जी झूठों के सरदार है और वह झूठ का खेल खेलना चाहते हैं - विज*
*"हर हालत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनेगी" - विज*
चंडीगढ़, 2 फरवरी - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि "हरियाणा रोडवेज को देश का नंबर एक रोडवेज बनाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और हरियाणा रोडवेज की एक नंबर रखा जाएगा हालांकि व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए समय लगेगा।
श्री विज आज रोहतक में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
*परिवहन विभाग में 650 बसें खरीदी जाएगी, और परिवहन विभाग का बेड़ा होगा सुदृढ़ - विज*
हरियाणा में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "हम परिवहन विभाग में बहुत कुछ करने जा रहे हैं और हम परिवहन विभाग में 650 बसें खरीदने जा रहे हैं और परिवहन विभाग के बेड़े को सुदृढ़ कर रहे हैं। इसी प्रकार, बस की पासिंग में जो भ्रष्टाचार और धांधली होती थी उसको रोकने के लिए हम आटोमेटिक मशीन लगाने जा रहे हैं"।
*बस अड्डों पर शुद्ध व स्वच्छ भोजन यात्रियों को उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा टूरिज्म के साथ होगा करार, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 बस अड्डों पर होगी शुरुआत - विज*
इसी प्रकार, बस अड्डों पर शुद्ध व स्वच्छ खाने पीने की चीज मिले उसके लिए हम हरियाणा टूरिज्म के साथ करार करने वाले हैं और पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हम 5 बस अड्डों पर इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। इस पायलट पप्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे आगे विस्तारित किया जाएगा और सभी बस अड्डे पर यह प्रणाली लागू की जाएगी ताकि हरियाणा टूरिज्म द्वारा शुद्ध व स्वच्छ भोजन यात्रियों को मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा टूरिज्म इस व्यवस्था को नहीं संभाल पाएगा तो जिस प्रकार से रेलवे की कॉरपोरेशन बनी है उस प्रकार की कॉरपोरेशन बनाई जाएगी ताकि यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ खाने पीने की चीजें उपलब्ध हो सके।
*यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा ट्रैकिंग ऐप - विज*
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए हम ट्रैकिंग ऐप बना रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि अमुक बस कहां पर है और किस स्थान पर संचालित हो रही है और अमुक बस की जानकारी ऐप के माध्यम से यात्रियों को भी पता रहेगी, बस अड्डे के स्टाफ को भी पता रहेगी और अमुक बस की जानकारी वहां पर डिस्प्ले बोर्ड पर भी दिखाई जाएगी। इस प्रणाली में सरकारी बसें और प्राइवेट बसें, सभी की जानकारी उपलब्ध होगी।
*केंद्रीय बजट में एक लाख मासिक आय वाले को कर मुक्त कर दिया है जोकि बहुत बड़ी बात है - विज*
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा केंद्रीय बजट में किसान तथा अन्य वर्गों के लिए कुछ भी नहीं मिला, के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "एक बुरे आदमी को बुरी चीज ही नजर आती है। उन्होंने कहा कि इतना बेहतरीन बजट आया है कि एक लाख मासिक आय वाले को कर मुक्त कर दिया है जोकि बहुत बड़ी बात है और इस आय वर्ग में बहुत सारे लोग आ जाते हैं क्योंकि एक लाख रुपए बहुत बड़ी राशि होती है। सरकार ने यह बहुत बड़ा कदम उठाया है"।
*मोदी सरकार आम आदमी की सरकार है और इस बजट में आप आदमी का ध्यान रखा गया - विज*
उन्होंने कहा कि "इसके अलावा और भी कई फैसले किए गए हैं जैसे मोबाइल, डिजिटल इत्यादि घरेलू चीजों पर टैक्स कम किया है, जिससे घर का खर्च कम होगा और इससे सामान्य आदमी को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी की सरकार है और इस बजट में आप आदमी का ध्यान रखा गया है और इसे आम आदमी का बजट कहा जाए तो ठीक होगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब को पढ़ना नहीं आता जबकि बजट में किसान के लिए क्रेडिट लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है। इसलिए पहले पढ़ो और फिर बोलो"।
*केजरीवाल जी झूठों के सरदार है और वह झूठ का खेल खेलना चाहते हैं - विज*
यमुना के पानी को लेकर चल रही राजनीति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि "इस संबंध में कई जवाब दे दिए गए हैं और केजरीवाल जी झूठों के सरदार है और वह झूठ का खेल खेलना चाहते हैं, केजरीवाल जी झूठ बोलकर पैनिक फैलाना चाहते हैं और पैनिक फैलाना भी एक क्रिमिनल ऑफेंस है"।
*"हर हालत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनेगी" - विज*
दिल्ली के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि "दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी और केजरीवाल जी पर भ्रष्टाचार के आरोप है और उनकी जमानत हुई है और भ्रष्टाचारी और जमानती को कोई वोट नहीं देता। ऐसे ही उनके कई मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के केस है क्या दिल्ली के लोग भ्रष्टाचारियों को सरकार सौंप देंगे? उन्होने कहा कि इनकी जमानतें हो रखी है यह बरी नहीं हुए हैं और इनके ऊपर अभी केस चल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के लोग समझदार हैं और हर हालत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में बनेगी"।
बीजेपी ईडी और सीबीआई की सरकार है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि "फैसला कोर्ट करेगी और कोर्ट में इनको (आप पार्टी) भी अपनी बात रखने का हक है और पुलिस तो पकड़ कर कोर्ट में पेश करती है और कोर्ट पर कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं क्योंकि कोर्ट निष्पक्ष फैसला सुनाती है। इन्हें (आप पार्टी नेता/मंत्री) जेल के अंदर कोर्ट ने भेजा और इतने दिनों तक बेल नहीं हुई, तो कोर्ट ने नहीं दी और कोर्ट ने अपराध संगीन माने, तभी कोर्ट ने बेल नहीं दी"।
कांग्रेस द्वारा गद्दारों को लेकर चल रही राजनीति के संबंध में पूछे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "आजकल गद्दारों का ही बोलबाला है"।
=======================================
*ऊर्जा मंत्री अनिल विज का रोहतक में एक बिजली सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण, बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप*
*ऊर्जा मंत्री अनिल विज के संबंधित अधीक्षक अभियंता को निर्देश -"जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा तक हल नही हुई उनकी जांच करते हुए सम्बन्धित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए तथा इसकी रिपोर्ट मेरे पास भेजी जाए"*
*ऊर्जा मंत्री ने बिजली सेवा केंद्र में स्वयं बैठकर शिकायतकर्ताओं से की बातचीत*
*शिकायत के निवारण के संबंध में ली जानकारी, एक शिकायत के निवारण न होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ स्पष्टीकरण निकालने के लिए दिए निर्देश - विज*
चंडीगढ़, 2 फरवरी - हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज रोहतक में एक बिजली सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधीक्षक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि "जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा तक हल नही हुई उनकी जांच करते हुए सम्बन्धित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए तथा इसकी रिपोर्ट मेरे पास भेजी जाए"।
औचक निरीक्षण के दौरान अनिल विज सेवा केंद्र में जाते ही शिकायतो की जानकारी लेने लिए सीधे कंप्यूटर पर बैठ गए और सम्बंधित कर्मचारी से शिकायतों की जानकारी हासिल की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से शिकायत किस प्रकार से आती है और उसका क्या-क्या माध्यम होता है उसकी जानकारी भी हासिल की और शिकायत किस प्रकार से अपने कंप्यूटर पर चढ़ाते हो, की भी जानकारी हासिल की।
औचक निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कंप्यूटर से डाटा निकाल कर तीन शिकायत कर्ताओं से टेलीफोन पर बात की। एक शिकायतकर्ता की शिकायत 24 घंटे बीतने के बाद हल नही होने पर एसई को जांच कर सम्बन्धित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश विज ने दिए।
औचक निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं शिकायतकर्ताओं से टेलीफोन पर बात की जिसमें कुछ शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनकी कंप्लेंट का निवारण कर दिया गया है तो वही तो कुछ शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनकी शिकायत का निवारण नहीं हुआ है और सारा दिन लाइट नहीं आई है। इस पर उन्होंने संबंधित एसई को जांच कर संबंधित स्टाफ के खिलाफ स्पष्टीकरण निकालने के निर्देश दिए हैं और रिपोर्ट उनको भेजने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री के रोहतक के बिलजी सेवा केंद्र में औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया और इस औचक निरीक्षण के तुरंत बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी तुरंत सेवा केंद्र में पहुंच गए।
============================================
*"जहां तक मंत्री पद छोड़ने की बात है तो मैने ना तो कभी मुख्यमंत्री का पद मांगा और ना ही मंत्री और मंत्री रहते हुए भी उन्होंने कोई आवास नहीं लिया है" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*
*"अगर अब इस पद को कोई छीनना चाहता है तो बेशक छीन ले उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, विधायक तो रहूंगा वो लोगों ने मुझे बनाया है" - अनिल विज*
*"केवल एक गाड़ी है, उसे भी ले ले और गाड़ी भी मेरे कार्यकर्ताओं ने देने की बात कही है" - विज*
*"पार्टी की पवित्रता और सिद्धांत को बनाए रखने के लिए उन्हें (मोहन लाल बडोली) तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए" - विज*
*"मेरी आत्मा महसूस करती है कि उनको (मुख्यमंत्री) आसमान से नीचे आना चाहिए" अनिल विज*
*"उनको (मुख्यमंत्री) विधायक और मंत्रियों के साथ बैठकर समय बिताना चाहिए" - विज*
*"मैं इस्तीफा देने के लिए नहीं बना हूं, मैं इस्तीफा दिलवाने के लिए बना हूं" - विज*
*"आवाज उठाऊंगा और आवाज लगातार उठा रहा हूं क्योंकि चुप रहना भी अपराध है" - विज*
*"मैं चुप तो नहीं बैठा और ना ही चुप बैठूंगा क्योंकि जनता का मैंडेट है, जनता का मैंडेट काम करने के लिए है" - विज*
*आम आदमी पार्टी षड्यंत्रकारी पार्टी है - विज*
*सौ दिन में कांग्रेस अपना नेता नहीं चुन सकी और विपक्ष की भूमिका भी अदा नहीं कर सकी - विज*
चंडीगढ़, 2 फरवरी - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि "जहां तक मंत्री पद छोड़ने की बात है तो मैने ना तो कभी मुख्यमंत्री का पद मांगा और ना ही मंत्री और मंत्री रहते हुए भी उन्होंने कोई आवास नहीं लिया है। अगर अब इस पद को कोई छीनना चाहता है तो बेशक छीन ले उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, विधायक तो रहूंगा क्योंकि वो मुझे लोगों ने बनाया है। केवल एक गाड़ी है, उसे भी ले ले और गाड़ी भी मेरे कार्यकर्ताओं ने देने की बात कही है"। विज ने आज फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहाल लाल बडोली पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि "पार्टी की पवित्रता और सिद्धांत को बनाए रखने के लिए उन्हें (मोहन लाल बडोली) त्यागपत्र दे देना चाहिए और मेरा यही मानना है कि उनको तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए"। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "मेरी आत्मा महसूस करती है कि उनको (मुख्यमंत्री) आसमान से नीचे आना चाहिए। उनको (मुख्यमंत्री) विधायक और मंत्रियों के साथ बैठकर समय बिताना चाहिए"।
विज आज रोहतक और गोहाना में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। गोहाना में आज हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज का गोहाना नगर परिषद की चेयरमैन श्रीमती रजनी विरमानी और उनके पति तथा भाजपा नेता इंदरजीत विरमानी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
विज ने कहा कि "जो आवाज वे उठा रहे हैं उसके पीछे कारण यही है कि हरियाणा सरकार ठीक ढंग से काम करें और मुख्यमंत्री विधायको, मंत्रियों व जनता की आवाज को सुने।
*जब तक पुलिस उनको (मोहन लाल) निर्दोष साबित नहीं कर देती, (क्योंकि उन पर 376डी का आरोप है) तब तक उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए - विज*
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली पर लगाए गए रेप के आरोप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि "मोहनलाल बडोली ने कहा है मैं निर्दोष हूं और जो गवाह है वो भी कह रही है कि निर्दोष है लेकिन जब तक पुलिस उनको (मोहन लाल) निर्दोष साबित नहीं कर देती, (क्योंकि उन पर 376डी का आरोप है) तब तक उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि इनके ऊपर 376 का आरोप है"।
हमारे बड़े-बड़े नेता जैसे कि आडवाणी जी पर भी आरोप लगा था उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था यह उनसे बड़े नहीं है - विज*
विज ने कहा कि वह (मोहन लाल बडोली) किस प्रकार से महिलाओं की मीटिंग लेंगे। उन्होने साफ करते हुए ये कहा कि "अब यह कहा नहीं जा सकता कि महिलाओं को बीजेपी से बैन कर दिया गया है, जबकि हम महिलाओं को 30 परसेंट तक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 376 के आरोप होने पर अध्यक्ष मीटिंग नहीं ले सकता। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि जब तक वह (मोहन लाल बाडोली) निर्दोष साबित ना हो जाए (क्योंकि हमारे बड़े-बड़े नेता जैसे कि आडवाणी जी पर भी आरोप लगा था उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था यह उनसे बड़े नहीं है) इनको त्यागपत्र दे देना चाहिए।
*उनको (मुख्यमंत्री) विधायक और मंत्रियों के साथ बैठकर समय बिताना चाहिए - विज*
गत दिनों मुख्यमंत्री उड़ान खटोले से उतरते ही नहीं है,पर दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "जो मेरी आत्मा महसूस करती है क्योंकि मैं नहीं बोलता, मेरी आत्मा बोलती है। विज ने कहा कि मेरी आत्मा महसूस करती है कि उनको (मुख्यमंत्री) आसमान से नीचे आना चाहिए। उनको (मुख्यमंत्री) विधायक और मंत्रियों के साथ बैठकर समय बिताना चाहिए। लोगों की बातों को सुनना चाहिए और लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए"।
*"मैं इस्तीफा देने के लिए नहीं बना हूं, मैं इस्तीफा दिलवाने के लिए बना हूं" - विज*
कांग्रेस के नेता धर्मपाल मलिक ने अनिल विज पर कहा कि जब उनके (अनिल विज) जैसे दबंग मंत्री की सरकार में कोई नहीं सुन रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि "मैं इस्तीफा देने के लिए नहीं बना हूं, मैं इस्तीफा दिलवाने के लिए बना हूं"।
*"मैं चुप तो नहीं बैठा और ना ही चुप बैठूंगा क्योंकि जनता का मैंडेट है, जनता का मैंडेट काम करने के लिए है" - विज*
जनता अपने आपको कैसे महसूस करें, जब एक मंत्री अपने आप को असहाय महसूस करता है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "इन चीजों को मैं ठीक कर रहा हूं ना, मैं चुप तो नहीं बैठा और ना ही चुप बैठूंगा क्योंकि जनता का मैंडेट है, जनता का मैंडेट काम करने के लिए है। इसलिए मैं चुप नहीं बैठूंगा उसके लिए आवाज उठाऊंगा और आवाज लगातार उठा रहा हूं क्योंकि चुप रहना भी अपराध है"।
*आम आदमी पार्टी षड्यंत्रकारी पार्टी है - विज*
दिल्ली में पानी की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी षड्यंत्रकारी है और पानी का इन्होंने षड्यंत्र रचा था लेकिन वह इनको उल्टा पड़ गया।
*सौ दिन में कांग्रेस अपना नेता नहीं चुन सकी और विपक्ष की भूमिका भी अदा नहीं कर सकी - विज*
विज ने कहा कि सौ दिन में कांग्रेस अपना नेता नहीं चुन सकी और विपक्ष की भूमिका भी अदा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि विपक्ष आरोप ही लगाएगा और विपक्ष किसी भी चीज को नहीं सराहेगा।
.......

.....