चण्डीगढ़, 18.02.25- : सेक्टर-16 स्थित जनरल मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में जन आरोग्य कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सांसद मनीष तिवारी ने की। बैठक में चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला, उपायुक्त निशांत यादव, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अस्पताल की निदेशक डॉ. सुमन सिंह सहित अन्य डॉक्टरों और अधिकारियों ने भाग लिया।

इस दौरान मनीष तिवारी ने जोर देकर कहा कि मरीजों को सर्वोत्तम इलाज प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे निजी क्षेत्र के बजाय सरकारी संस्थानों में सेवा देकर समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

बैठक में सांसद ने कहा कि सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल सेक्टर-16 में उपलब्ध सुविधाओं की समग्र समीक्षा होनी चाहिए और अगले चार वर्षों के लिए एक योजना तैयार की जानी चाहिए, जिससे इन सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि चूंकि अस्पताल में पूंजीगत खर्च अपेक्षाकृत कम है, इसलिए जन आरोग्य कल्याण समिति के पास उपलब्ध निधियों का उपयोग राजस्व व्यय के बजाय पूंजीगत खर्च पर अधिक किया जाना चाहिए।

सांसद ने अस्पताल अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक व्यापक और समग्र योजना तैयार की जाए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जन आरोग्य कल्याण समिति, जो एक पंजीकृत संस्था है, की उपलब्ध निधियों का उचित और समन्वित उपयोग हो।