चण्डीगढ़, 04.03.25- : आज गढ़वाल भवन सेक्टर 29 ए चंडीगढ़ में टिहरी गढ़वाल विकास परिषद की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिससे परिषद के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई तथा महिला प्रकोष्ठ का गठन हुआ। इसमें परिषद के प्रधान दीपक उनियाल ने सर्वसम्मति से लीला सजवान को प्रधान एवं शांति देवी बागड़ी को उपप्रधान नियुक्त किया। संगठन के महासचिव गौतम बिष्ट ने बताया कि आगामी 9 मार्च को दो बजे से शाम पांच बजे तक गढ़वाल भवन में महिला प्रकोष्ठ द्वारा पारंपरिक तरीके से होलिकोत्सव मनाया जाएगा। बैठक को परिषद के गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया और परिषद को भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।