चण्डीगढ़, 07.03.25- : पंजाब आर्ट कॉउन्सिल, चण्डीगढ़ के सहयोग से ए ग्रुप ऑफ़ इंडियन वूमेन आर्टिस्ट्स, चण्डीगढ़ द्वारा लगाई गई 23वीं सालाना राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी पंजाब कला भवन, सेक्टर 16 में जारी है, जो 8 मार्च को महिला दिवस तक चलेगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ पंजाब आर्ट कॉउन्सिल के चेयरमैन स्वर्ण जीत सिंह सावी ने किया। आयोजक संस्था की फाउंडर मेंबर प्रोफेसर साधना संगर एवं सेक्रेटरी रिचा शर्मा ने बताया कि इस मौके पर डॉक्टर पंकज माला शर्मा, पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड फाइन आर्ट डिपार्मेंट, पंजाब यूनिवर्सिटी और विजय मित्तल, लॉयन्स क्लब एवं इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, डेराबस्सी के प्रधान, ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा भी मौजूद रहे। प्रियदर्शनी दास अधिकारी, सरोज रानी (वाराणसी) व प्रतिमा अभांगे (पुणे) की प्रस्तुतियों को विभिन्न श्रेणियों में 11-11 हजार के प्रथम पुरस्कार और डॉक्टर जैस्मीन कौर (सूर)त व शालिनी फयाज, चंडीगढ़ ने 5-5 हजार के द्वितीय पुरस्कार हासिल किए।