उपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानित
ऊना, 12 मार्च। उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स गेम्स 2025 में रजत पदक विजेता रहे स्टार पैरा एथलीट सुनील कुमार को अपने कार्यालय में शाॅल और टाॅपी देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुनील कुमार और उनके परिवार को बधाई दी और कहा कि सुनील की इस उपलब्धि ने न केवल ऊना, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि सुनील की यह उपलब्धि उनके अदम्य साहस और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है। इसके अलावा उपायुक्त ने सामर्थ्य योजना के तहत सुनील कुमार को 21 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

उपायुक्त ने कहा कि सुनील कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त की है, बल्कि देशभर में ऊना के साथ-साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है। समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण एवं उनके उत्थान के लिए सरकार और जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि अंब उपमंडल के ललियाड़ संतु गांव के पैरा एथलीट सुनील कुमार ने 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया था।
इस अवसर पर इस अवसर पर सीपीओ संजय संख्यान सहित अन्य उपस्थित रहे।
===============================
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर
ऊना, 12 मार्च। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार 14 मार्च को ऊना जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऊना प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी में स्वर्गीय श्री श्री 1008 स्वामी श्री सुग्रीवानंद जी महाराज की धर्म शांति आयोजन में शामिल होंगे। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री जी दोपहर 1 बजे पालमपुर के लिए रवाना होंगे।
=====================================
*जिला क्षय रोग केंद्र ऊना का कायाकल्प, रोगियों और तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं*
ऊना, 12 मार्च। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से जिला क्षय रोग केंद्र, ऊना का कायाकल्प किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने इस सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर इंडियन ऑयल के एस.आई.सी. अमनदीप भरद्वाज और ऑपरेशनल मैनेजर अंचित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने बताया कि इस कायाकल्प के तहत क्षय रोग से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष वॉल पेंटिंग की गई हैं। इसके अलावा, संभावित रोगियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सुविधा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया है, जिससे रोगियों और उनके तीमारदारों को बेहतर अनुभव मिल सके।
उन्होंने कहा कि पहले केंद्र में रोगियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। स्वास्थ्य विभाग, जिला ऊना ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए यह कायाकल्प कार्य पूरा किया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदीप धीर, राकेश कुमार, ऋतु शर्मा, रीता देवी, कल्पना शर्मा, धर्मपाल, गुलशन शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।