चण्डीगढ़, 14.03.25- : हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ द्वारा हिमाचल परिवार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के कई सदस्यों ने परिवार सहित हिस्सा लिया व एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी तथा डीजे पर पहाड़ी गानों एवं होली के गानों के साथ खूब आनंद लिया। महासभा के अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने बताया कि संस्था द्वारा यह हिमाचल परिवार मिलन समारोह पहली बार चंडीगढ़ में किया गया तथा सभी सदस्यों की इच्छा जताई कि ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर करवाते रहना चाहिए ताकि इसी बहाने हिमाचली परिवारों का आपस में मेल जोल भी बढ़ता रहे। प्रोग्राम के संयोजक राकेश बारोटिया ने इनाम भी रखे थे जो रजनी ठाकुर, केसी वर्मा, रोशन भारद्वाज एवं इंदु रानी ने जीते।