13 अप्रैल तक बंद रहेगी हरसौन-लंगवाण सड़क

हमीरपुर 26 मार्च। उपमंडल हमीरपुर मंे हरसौन-लंगवाण सड़क का अपग्रेडेशन कार्य आरंभ किया गया है। इस कार्य के चलते उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 13 अप्रैल तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए हरसौन-लगवाण सड़क पर यातायात 13 अप्रैल तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक लंबलू-सिकांदर सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
================================
हमीरपुर में जमीन के सर्कल रेट पर आपत्तियां या सुझाव 29 मार्च तक

हमीरपुर 26 मार्च। एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने बताया कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाली तहसील हमीरपुर और बमसन तथा उपतहसील लंबलू में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जमीन के सर्कल रेट तय कर दिए गए हैं। ये रेट पहली अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए तय किए गए हैं।
एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार हमीरपुर, तहसीलदार बमसन (टौणी देवी) और नायब तहसीलदार लंबलू द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गई जमीन की इन दरों के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है या फिर वह इनके संबंध में अपना सुझाव देना चाहता है तो वह अपनी आपत्तियां या सुझाव 29 मार्च तक एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में दर्ज करवा सकता है या डाक द्वारा भेज सकता है। एसडीएम ने कहा कि इस तिथि के बाद कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्हांेने बताया कि अगर कोई जमीन दो सड़कों के बीच में स्थित है तो उसका सर्कल रेट निकटतम सड़क के अनुसार तय किया गया है। अगर यह जमीन दोनों सड़कों से बराबर की दूरी पर स्थित है तो उस स्थिति में जमीन का सर्कल रेट उच्च श्रेणी की सड़क के अनुसार तय होगा।
=====================================
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम और बाल आश्रम में बांटे फल

हमीरपुर 26 मार्च। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन पर बुधवार को हमीरपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश ठाकुर, अन्य वरिष्ठ नेताओं राजेश आनंद, होशियार सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी शर्मा, रमेश लॉर्ड और अन्य नेताओं के साथ बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों और हीरानगर स्थित वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने बाल आश्रम के बच्चों को स्टेशनरी का सामान, फल, चॉकलेट और अन्य उपहार प्रदान किए तथा मुख्यमंत्री के जन्मदिन की खुशियां साझा कीं। उन्होंने हीरानगर स्थित वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को भी फल और जूस बांटे।
अजय शर्मा ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेसहारा बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के रूप में बहुत बड़ा उपहार दिया है। इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बेसहारा बच्चों के लिए सभी प्रावधान करके उनके जीवन की सभी चिंताएं दूर कर दी हैं। अब वे भी आम परिवारों के बच्चों की तरह जिंदगी में आगे बढ़ सकेंगे। बेसहारा बुजुर्गों के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष प्रावधान किए हैं।
अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस मानवीय सोच और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही उन्हें प्रदेश की जनता का अपार स्नेह मिल रहा है।