8 से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा : अमरजीत सिंह
छोटे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं पर विशेष रूप से रहेगा फोकस
डीसी ने सभी संबंधित विभागों को दिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

हमीरपुर 05 अप्रैल। पोषण अभियान के तहत इस बार 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें छोटे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा और इस दौरान लगभग 20 विभागों के माध्यम से कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जल शक्ति विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके पोषण पखवाड़े की गतिविधियों की रूपरेखा तय की।
उपायुक्त ने कहा कि पोषण पखवाड़ा चार मुख्य विषयों पर आधारित रहेगा। इसमें बच्चे की जिंदगी के पहले 1000 दिनों की महत्ता और इन दिनों के दौरान उसके सही पोषण, पोषण ट्रैकर के माध्यम से निगरानी एवं प्रचार-प्रसार, सीमैम मॉडयूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे की समस्या को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल किए गए हैं।
अमरजीत सिंह ने कहा कि पोषण अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी संबंधित विभागों, विशेषकर महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आयुष और शिक्षा विभाग में आपसी समन्वय बहुत जरूरी है। इस अभियान में आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इनके माध्यम से ही बच्चों और महिलाओं से संबंधित योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचती हैं।
उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान 2 वर्ष तक के बच्चों की ग्रोथ और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। इनमें कुपोषण और अनीमिया के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें त्वरित कदम उठाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमें स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। पोषण पखवाड़े के दौरान भी ये टीमें फील्ड में सक्रिय रहेंगी। बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली और पौष्टिक एवं संतुलित आहार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा सभी संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है। सभी विभाग इन गतिविधियों से संबंधित फोटो एवं वीडियो वेबपोर्टल पर अवश्य अपलोड करें।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने पोषण पखवाड़े के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
=============================================
प्रशिक्षित युवाओं से अप्रेंटिसशिप करवाएं सभी विभाग एवं उपक्रम : अमरजीत सिंह
कार्यालयों एवं संस्थानों के संचालन में मिलेगी मदद, युवाओं का भी होगा कौशल विकास
हमीर भवन में अप्रेंटिसिज एक्ट 1961 और एनएपीएस पर आयोजित की गई कार्यशाला

हमीरपुर 05 अप्रैल। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा है कि जिला के बड़े सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों, उद्यमों एवं कंपनियों में अप्रेंटिसिज एक्ट 1961 और राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के अंतर्गत अप्रेंटिसिज की सेवाएं ली जा सकती हैं। इससे जहां इन कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी दूर होगी, वहीं नए युवाओं को भी ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा कौशल विकास के अवसर मिलेंगे। उपायुक्त शनिवार को यहां हमीर भवन में अप्रेंटिसिज एक्ट 1961 और एनएपीएस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य उद्यमों के अधिकारियों को अप्रेंटिसिज एक्ट और एनएपीएस की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
अमरजीत सिंह ने कहा कि 30 से अधिक संख्या वाले पदों के कार्यालयों, संस्थानों और उद्यमों में अप्रेंटिसिज एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिसिज को ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रदान करते हुए उनकी सेवाएं लेने का प्रावधान है। इसलिए, सभी संबंधित कार्यालय प्रमुख अप्रेंटिसिज एक्ट 1961 की अनुपालना की दिशा में कार्य करें तथा वेब पोर्टल अप्रेंटिसशिपइंडिया.जीओवी.इन apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं। अप्रेंटिसिज के स्टाइपेंड की अदायगी के संबंध में अपने विभागाध्यक्षों से भी मार्गदर्शन प्राप्त करें।
उपायुक्त ने बताया कि अप्रेंटिसिज को एनएपीएस के तहत 1500 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिल सकती है। स्टाइपेंड की शेष राशि संबंधित विभाग या कार्यालय को अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक 40 कार्यालय वेब पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं। इन कार्यालयों में लगभग 100 युवाआंे को अप्रेंटिसशिप करवाई जा रही है। जिला में आईटीआई रैल के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर को एनएपीएस का नोडल एडवाइजर बनाया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी विभाग या कार्यालय को अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण में कोई दिक्कत आ रही है तो इसके निवारण के लिए जिला नोडल एडवाइजर या नजदीकी आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क किया जा सकता है।
कार्यशाला के दौरान जिला नोडल एडवाइजर कपिल ठाकुर ने अधिकारियों को अप्रेंटिसिज एक्ट 1961 और एनएपीएस की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

===============================
गांव कंगरू के प्रेम चंद और धर्मपत्नी चंपा रानी बने रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य

हमीरपुर 05 अप्रैल। गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक और आजीवन सदस्य बनने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के विशेष आह्वान से प्रेरित होकर उपतहसील लंबलू के गांव कंगरू के प्रेम चंद और उनकी धर्मपत्नी चंपा रानी ने भी शनिवार को एक-एक हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
प्रेम चंद दिल्ली विकास प्राधिकरण में लगभग 42 वर्ष तक सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के बाद फील्ड इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी धर्मपत्नी चंपा रानी के साथ उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। उनका आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि आम लोग की नेक कमाई से प्राप्त अंशदान की राशि से ही जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ने की अपील भी की।
==========================
सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 11 को
हमीरपुर 05 अप्रैल। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 21 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===========================================
एचआरटीसी वर्कशॉप के आसपास के क्षेत्रों में 6 को बाधित रहेगी बिजली
हमीरपुर 05 अप्रैल। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत एलटी लाइन के क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत के कार्य के चलते 6 अप्रैल को एचआरटीसी वर्कशॉप के आसपास के क्षेत्र, आईटीआई, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, वार्ड नंबर-7, मदन स्वीट्स और साथ लगते क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।