चण्डीगढ़, 13.04.25- : श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 में हनुमान जी के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर प्रधान हर्ष कुमार ने बताया कि आज सुबह श्री हनुमान जी का विधि-विधान से श्रृंगार आदि कर पूजा की गई तथा सनातन धर्म महिला संकीर्तन मंडल द्वारा श्री सुंदरकांड जी का पाठ और संकीर्तन किया गया। छम-छम नाचे देखो वीर हनुमान, कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना तथा लाला जी को लाड़ लड़ाए माता अंजनी आदि भजनों पर भक्तों ने नाच-गाकर उत्सव मनाया तथा 108 दीपों से भव्य आरती कर फल और लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के महासचिव एमएल गोयल, डीके शर्मा, राजेश्वर गुप्ता,एससी पटियाल, बीके मित्तल, ज्ञानचंद शर्मा, सुनील भल्ला, अशोक कपिला सहित कार्यकारिणी सदस्य और महिला संकीर्तन मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।