चंबा, 20 अप्रैल -केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आज आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बचत भवन में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद हर्ष महाजन, डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक नीरज नैय्यर,डॉ.हंसराज, डॉ.जनक राज, डीएस ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वर्ष 2018 से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरू होने बाद जिला में विकासात्मक गतिविधियों के लिहाज से काफी उन्नति हुई है तथा केंद्र सरकार की और से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका को भी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन को विशेष कार्य योजना तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को
प्रेषित करने को कहा ।
जगत प्रकाश नड्डा ने जिला में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग तथा स्थानीय लोगों को संयुक्त रूप से कार्यों की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए।
बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के चरण दो और तीन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए, प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्रमण-सिहुंता -चंबा - तीसा-पांगी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण -4 के तहत प्रस्तावित कार्य, केंद्रीय सड़क निधि योजना से संबंधित परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद हर्ष महाजन, डॉ. राजीव भारद्वाज सहित विधायक नीरज नैय्यर,डॉ.हंसराज, डॉ.जनक राज, डीएस ठाकुर ने भी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखें ।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना इत्यादि विषयगत क्षेत्रों के 49 मानक संकेतकों पर विस्तृत जानकारी रखी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आकांक्षी जिला कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।