चंबा, 26 अप्रैल-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 27 अप्रैल से 04 मई तक चंबा प्रवास पर रहेंगे।

विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 27 अप्रैल को सायं 8:30 बजे सिहुन्ता पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष स्तरोन्नत किए गए राजकीय उच्च विद्यालय सुमात्र का लोकार्पण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को कुलदीप सिंह पठानिया रायपुर में परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण कल्याण परिषद भटियात की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
01 मई को विधानसभा अध्यक्ष ढूंढियारा बंगला में ककिरा-समलेऊ सेक्टर और 02 मई को मंढोर नाग मंदिर परिसर में चुवाड़ी सेक्टर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह 03 मई को भी विधानसभा अध्यक्ष जनजातीय भवन सिहुंता में सिहुंता सेक्टर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
04 मई को विधानसभा अध्यक्ष सिहुंता से शिमला के लिए रवाना होंगे।