चण्डीगढ़, 18.02.25- : हल्लोमाजरा में बाबा समाधा गुग्गा माड़ी वेलफेयर सोसाइटी और मंदिर कमेटी की तरफ से प्राचीन शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव निवासियों ने कमेटी के प्रधान गोल्डी और अन्य पदाधिकारियों एवं सेवादारों ने भाग लिया। समाजसेवी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 17 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे शोभा यात्रा निकली जाएगी जबकि 18 फ़रवरी को दोपहर को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।