मोहाली 18.01.2024: गुरसिख हमेशा मर्यादित जीवन जीते हुए अपना जीवन व्यतीत करता है। उक्त विचार गुरतेज सिंह जी ने टी.डी.आई. भवन में गांव सोहाना के नौजवान महात्मा हरविंदर सिंह बिंदी जो कि गत दिनों कैनेडा में ब्रह्मलीन हो गए थे, उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए आयोजित प्रेरणा दिवस सत्संग के दौरान प्रकट किए।

उन्होंने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सेवा , सिमरन व सत्संग गुरसिख के जीवन का अंग होते है, जिसको सतगुरु की कृपा से जीवन में धारण किया जा सकता है। नौजवान महात्मा हरबिंदर सिंह बिंदी ने भी सतगुरु की सिखलाई को जीवन में अपनाते हुए एक प्रेरणादायक जीवन जीते हुए अपनी जिम्मेवारियों को निभाया। इस दौरान नौजवान महात्मा हरविंदर सिंह बिंदी के द्वारा कैनेडा में किए गए प्रवचनों को भी सुनाया गया, जिसमें उन्होंने सतगुरु के वचनों को कर्म रूप से जन जन तक पहुंचाने, माता पिता का पूर्ण सत्कार करने व अन्य शिक्षाएं धारण करने का संदेश दिया। इस दौरान परिवार की तरफ से मुखी महात्मा गुरप्रताप सिंह जी ने परिवार के लिए संगतों से आर्शीवाद की कामना की। इस अवसर पर सुरमुख सिंह, जसवंत कौर, प्रदीप सिंह लाली सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।