चंडीगढ़15.03.24-, मीडिया फेडरेशन आफ इंडिया (एमएफआई) और पब्लिक रिलेशंस कौंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा सेक्टर 10 स्थित होटल माउंटव्यू में आयोजित वार्षिक ‘एंत्रोप्योनयोर्स एंड अचीवर्स अवार्ड 2024’ समारोह के दौरान आमंत्रित मुख्यातिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 32 लोगों और संस्थानों को सम्मानित किया।


वार्षिक अवार्ड्स का पांचवा संस्करण था जिसमें आयोजक अब तक सामाजिक सेवाओं, कारपोरेट जगत, सिविल सर्विसेस, शिक्षा, खेल, पत्रकारिता, चिकित्सा, कला एवं संस्कृति और अन्य कार्यक्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये पुरस्कृत करते रहे हैं।

इस अवसर पर पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमेन डा रुपेश सिंह ने अपने स्वागत संबोधन मे इस बात पर बल दिया कि उद्यमिता और कारपोरेट देश की अर्थव्यावस्था की रीढ है। उन्होंनें उम्मीद जताई कि समारोह में सम्मानित हुये कारपोरेट लीडर्स और उद्यमियों को सम्मानित कर न केवल वे स्वयं प्रेरित हुये होंगें बल्कि समाज में अपनी सफलता का उदाहरण पेश कर अन्य के लिये प्रेरणादायी साबित होंगें।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विजेताओं से आह्वान किया कि वे अपने अपने कार्यक्षेत्र में अन्य लोगों के लिये भी विकास का मार्ग प्रशस्त करते रहें। इस अवसर पर पीआरसीआई के सचिव सुदीप रावत सहित रेणुका सालवन सीजे सिंह व अन्य मेंबर्स भी शामिल हुए


कार्यक्रम के दौरान जीना सीखो लाईफकेयर के आचार्य मनीष, चंडीगढ़ स्पाईनल रिहैब की संस्थापक व सीईओ निकी पवन कौर, पीयू चंडीगढ़ की प्रोफेसर नमिता गुप्ता, हरियाणा के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डा केके खंडेलवाल, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता धनंजय चौहान , पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर राकेश कपूर, मनराज ग्रेवाल, हिलेरी विक्टर, उमेश शर्मा, दीपक धीमान, मनमोहन खन्ना (सभी वरिष्ठ पत्रकार), पंजाब पुलिस के एडीजीपी एएस राय, यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन के सचिव देवेन्द्र शर्मा, चंडीगढ़ इंटरनैश्नल ऐयरपोर्ट के सीईओ राकेश रंजन सहाय, टेक्स विभाग के अतिरिक्त आयुक्त वीरेन्द्र कुमार पटेल, मिनर्वा अकादमी के मालिक रंजीत बजाज, चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कंवरदीप कौर और राज कुमार सिंह, हरियाणा डीपीआर के संयुक्त निदेशक डा साहिब राम, होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल, रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड कर्नल डीएस चीमा, पीजीआई से सरयू डी मादरा, सीआईआई महिला विंग की पूर्व अध्यक्षा नगीना बैंस, कैप्टिल एफएम के सीईओ हरदीप सिंह चांदपुरी, सतलुज ग्रुप आफ स्कूल्स के एमडी रिकृत सेराई, ज्योतिषी रोनित शर्मा, जीजीडीएसडी कालेज में वाईसीसी चेयर डा प्रिया चड्ढा, एमसीएमडीएवी कालेज में वाइसीसी कार्डिनेटर मनजोत जोशन, शूलिनी यूनिवर्सिटी की ओर से सीजे सिंह, बिल्ड वेल साल्यूशंस के एमडी दिनेश महाजन, फीचर फिल्म रब्ब दी आवाज और ओमेक्स पुरस्कृत हुये।