HISAR, 16.03.24-शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति व संस्कार की शिक्षा देना भी हमारा फर्ज़ है । फतेहचंद महिला महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार रावलवासिया ने यह बात खेल कूद समारोह के समापन पर छात्राओं को संबोधित करते कही। श्री रावलवासिया ने कहा कि हमारी आंखों से लक्ष्य ओझल न होने पाये । मंज़िल तेरे कदम चूमेगी, आज नहीं तो कल !
इससे पूर्व श्री रावलवासिया ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये । आज भी छात्राओं ने बहुत खूबसूरत योगा का प्रदर्शन किया । अतिथियों की भी गेम करवाई गयी, जिसमें सुचेता सर्राफ प्रथम रहीं । रिंकी सर्वश्रेष्ठ एथलीट रही।
इस अवसर पर ईश कुमार आर्य, कमल सर्राफ, राजेन्द्र गर्ग, आई जे नाहल, सत्यपाल अग्रवाल, सविता सिंगल, देवेंद्र जैन, जैनेंद्र जैन आदि मौजूद रहे। प्रिंसिपल डाॅ अनिता सहरावत ने खेल कूद समारोह में सभी के योगदान का आभार व्यक्त किया ।