चण्डीगढ़, 17.03.24- : शिवानंद आश्रम, सेक्टर 29 में तीन दिवसीय दिव्य सत्संग जिन खोजा तिन पाइया का शुभारंभ भजन संध्या के साथ हुआ। समारोह के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रभातफेरी के साथ हुआ जिसमें शिवानंद आश्रम ऋषिकेश से आए स्वामी धर्मनिष्ठानंदा जी महाराज एवं स्वामी देवभक्तानंदा जी महाराज जी ने भजनों के द्वारा भक्तजनों को निहाल किया। इसके उपरांत पादुका पूजा का आयोजन किया गया जिसमें ऋषिकेश से आये स्वामियों के साथ दिव्य जीवन संघ, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों सर्वश्री कांसल जी, सुमन महाजन, डॉ. रमणीक शर्मा, दर्शन कुमार, संजीव आनन्द इत्यादि ने भी पादुका पूजा में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रथम सेशन का शुभारम्भ ऋषिकेश से आए स्वामियों द्वारा विधिवत तरीके दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद स्वामियों के प्रवचनों का भक्तजनों ने भरपूर आनंद उठाया। 17 मार्च को सुबह दिव्य सत्संग की शुरुआत ध्यान साधना के साथ होगी जिसके बाद सत्संग के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इससे पहले सत्संग के दौरान शिवानंद आश्रम ऋषिकेश से आए स्वामी आख़िलानंद जी महाराज, स्वामी धर्मनिष्ठानंदा जी महाराज एवं स्वामी देवभक्तानंदा जी महाराज जी ने ओपनिंग प्रार्थना के साथ दिव्य सत्संग की शुरुआत की। भजन संध्या में गुरुदत्त जी ने अपने सुरीले एवं मधुर भजनों से सभी भक्तजनों को अयोध्या, काशी और वृन्दावन के दर्शन करवाए एवं सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। इसके उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति प्रीतिभोज के साथ हुई।