*अग्रोहा धाम द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से अयोध्या व दिल्ली में भवन बनाया जाएगा-बजरंग गर्ग

*सरकार की तरफ से अग्रोहा में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा तक नहीं है- बजरंग गर्ग

*सरकार को अग्रोहा के विकास व युवाओं को रोजगार देने के लिए अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग

*हरियाणा सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग

*अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर 24 मार्च को छप्पन भोग व होली मिलन समारोह पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, के कलाकारों द्वारा भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम होगा- बजरंग गर्ग

हिसार, 18.03.24- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज के संगठन के विस्तार करने व 24 मार्च का अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य होली मिलन समारोह की तैयारियों पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 24 मार्च को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर छप्पन भोग, होली मिलन समारोह पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा होगा। जिसमें हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के कलाकार भाग लेंगे। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम ईकाई का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से अयोध्या व दिल्ली में भव्य भवन बनाया जा रहा है। इसी प्रकार देशभर में हर तीर्थ स्थलों पर अग्रोहा धाम के अग्रवाल भवन बनाएं जाएंगे। महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर हिसार में तोरण द्वार बनाया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की ईकाई देश, प्रदेश व अग्रोहा के विकास में लगा हुआ है। अग्रोहा के विकास के लिए वैश्य समाज द्वारा भव्य अग्रोहा धाम व महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अनेकों संस्थाओं को बनाया गया है जबकि सरकार की तरफ से अनेकों बार घोषणा करने के बावजूद भी अग्रोहा को रेलवे लाइन से नहीं जोड़ा गया है। यहां तक की अग्रोहा में तीन साल से बस अड्डा बना हुआ है, जिसका उद्घाटन भी सरकार ने कर दिया। उसके बावजूद भी अग्रोहा का बस अड्डा चालू नहीं किया गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की तरफ से अग्रोहा में कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है। अग्रोहा की सड़के टूटी पड़ी है और ना ही सीवरेज लाइन की व्यवस्था है। बरसाती नाले सारे बंद पड़े हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी और धर्म नगरी है। सरकार ने अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनाने की बात कही थी। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा के विकास के लिए और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन बनाना चाहिए व अग्रोहा में टैक्सटाईल हब बनाना चाहिए। अग्रोहा में उद्योग लगाने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और अग्रोहा में विकास के रास्ते खुलेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश गोयल हरिद्वार,राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम भारती,पंजाब प्रदेश प्रवक्ता मनप्रीत बंसल, महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता महेश अग्रवाल,अग्रोहा धाम इकाई का प्रदेश प्रचार सचिव मनीष गोयल सतनाली,राजीव गुप्ता कैथल,प्रवीण सिंगल पलवल, प्रदेश सचिव कीर्ति जैन रतिया,कृष्ण गोयल पंचकूला, महेंद्रगढ़ जिला प्रधान अरुण नूनी वाला, इस्माईलाबाद प्रधान उमेश गर्ग, सिरसा जिला प्रधान अनिल सर्राफ, महम प्रधान बजरंग गोयल आदि को बनाया गया है।