HISAR,18.03.24-मैं आज तक अपने जीवन में चौदह चुनाव लड़ चुका हूँ । अब चुनाव की राजनीति नहीं करूंगा लेकिन राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हूं और रहूंगा । यह कहना है हरियाणा के दिग्गज नेता चौ बीरेंद्र सिंह का । वे आज नभ छोर से बातचीत कर रहे थे।
-कया हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होना सही कदम होगा?
-नहीं। मंत्रिमंडल का विस्तार उल्लंघन होगा, जिसे भी मंत्री बनाया जायेगा, वह अपने क्षेत्र में मतदाता को प्रभावित करेगा ही, फिर विस्तार उल्लंचन ही तो‌ हुआ ।
-आप कांग्रेस में कब शामिल हो रहे हैं?
-मेरी इच्छा थी कि हरियाणा में बड़ी रैली कर कांग्रेस में शामिल होऊं लेकिन श्रीमती सोनिया गाँधी के स्वास्थ्य के चलते यह हो नहीं पा रहा तो दिल्ली में ही जल्द शामिल होऊंगा ।
-हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कौन से मुद्दे आपकी नज़र में हैं?
-अग्निवीर बहुत बड़ा मुद्दा बनने वाला है और जो जनता तकनीक यानी पोर्टलों से परेशान है, वह भी एक मुद्दा रहेगा।
-और कोई मुद्दा?
-जो समाज को बांटने का काम किया।
-नया मुख्यमंत्री बनाने से कोई फायदा होगा?
-भाजपा यह खेल रचती है, किसी अनजान, अज्ञात को, नये चेहरे को मुख्यमंत्री बना कर वर्कर का दिल जीतती है, जैसे राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना देना, ऐसे ही हरियाणा में नायब सिंह को बना दिया । यह पार्टी साधारण वर्कर‌ को‌ महिमामंडित करती है।
-आप चुनाव लड़ेंगे?
-नहीं। मैं जनता के असली मुद्दे उठाता रहूंगा।