*अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी तुरंत प्रभाव से सरकार को देनी चाहिए- बजरंग‌ गर्ग

*सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जनता के हित में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग

*केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से ना जोड़ने से देश व प्रदेश के वैश्य समाज व जनता में बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग

*सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन व टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए- बजरंग गर्ग

*देश व प्रदेश का वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर रात-दिन राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है- बजरंग गर्ग

*अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रमुख समाजसेवी राकेश गर्ग को अग्रोहा धाम वैश्य समाज का प्रदेश उप प्रधान बनाने की घोषणा की।

रोहतक, 19.03.24-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम वैश्य समाज का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अग्रोहा धाम की इकाइयों का विस्तार करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। जिसके साथ देश व प्रदेश की जनता की आस्था जुडी हुई है। आज देश व प्रदेश का वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी की आदर्श पर चलकर रात दिन राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है। महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए समाजवाद को बढ़ावा दिया था। इतना ही नहीं हर गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को ऊंचा उठने के लिए हर घर से एक ईंट एक मुद्रा देने का निर्णय लागू किया ताकि गरीब व्यक्ति ईट से अपना मकान बना सके और मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश का वैश्य समाज व व्यापारी सरकार को करोडों-अरबों रुपए टैक्स देता है, जिसके कारण देश में विकास कार्य होते हैं। सरकार को भी वैश्य समाज के हित में योजना लागू करनी चाहिए। केंद्र सरकार ने केंद्रीय रेल वार्षिक 2022-23 के बजट में अग्रोहा के रेलवे लाइन से जोड़ने की मंजूरी दी थी मगर अभी तक अग्रोहा को रेलवे लाइन से नहीं जोड़ा गया है। सरकार को अपने वादे के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से ना जोड़ने के कारण देश व प्रदेश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर यूनिवर्सिटी बनानी चाहिए और अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए। अग्रोहा में इंडस्ट्रियल जोन व टैक्सटाइल हब बनाया जाएं। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी तुरंत प्रभाव से सरकार को देनी चाहिए। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे नंबर 9 पर बना हुआ है। नेशनल हाईवे पर हर रोज एक्सीडेंट होते हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर ना होने से काफी मरीज को समय पर इलाज ना होने पर जान गवानी पड़ती है। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जनता के हित में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। क्योंकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी और धर्म नगरी है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज की पुस्तिका का विमोचन किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रमुख समाजसेवी राकेश गर्ग को अग्रोहा धाम वैश्य समाज का प्रदेश उप प्रधान बनाने की घोषणा की।