मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन विभाग ने लगाया है स्टाल

HAMIRPUR,23.03.24-राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में आम लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग ने होली मेले में विशेष रूप से स्टाल लगाया है।
इस स्टाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
=======================================
होली उत्सव सुजानपुर की आयोजन समिति द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

HAMIRPUR,223.03.24-होली उत्सव सुजानपुर की आयोजन समिति द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हमीरपुर में किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में परिणाम इस प्रकार से रहे लड़कों के अंडर 17 मुकाबले आयोजित किए गए जिसमें प्रथम स्थान शिवांश राणा द्वितीय स्थान अकशोब तृतीय स्थान देवांशु जमवाल अंडर-19 बॉयज सिंगल
प्रथम स्थान शिवांश द्वितीय स्थान शिवांश राणा तृतीय स्थान आर्यन डोगरा। सीनियर में सिंगल्स प्रथम स्थान शिवांश शर्मा द्वितीय स्थान साहिल एवं तृतीय स्थान आर्यन डोगरा। अंडर 17 गर्ल्स सिंगल प्रज्ञा वर्मा प्रथम, सरगम ठाकुर द्वितीय, श्रेया राणा तृतीया। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल प्रज्ञा वर्मा प्रथम, सरगम द्वितीय ,श्रेया राणा तृतीया। पुरुष डबल्स 45 प्लस प्रथम गौतम और जसवीर द्वितीय, राजेंद्र शर्मा और प्रदीप, तृतीय माथुर और महेंद्र ।सीनियर्स पुरुष डबल्स प्रथम देवानंद और साहिल शर्मा ,द्वितीय मनीष यादव और मनीष सोनी, तृतीय मनोज अवस्थी और सचिन हीरानंद ।इन सभी विजेताओं को 26 तारीख को सुजानपुर होली फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी हमीरपुर श्री विवेक एवं प्रतियोगिता के समन्वयक राजेंद्र शर्मा ने दी।