*होली मिलन समारोह अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

*होली का पावन पर्व भाईचारे का प्रतीक है और आपसी भाईचारे को बढ़ाता है- बजरंग गर्ग

*हमारा देश तरक्की करेगा तभी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा- बजरंग गर्ग

*हमारा मुख्य उद्देश्य व्यापार व उद्योगों जगत के माध्यम से युवाओं को आगे लाना है- बजरंग गर्ग

*अग्रोहा धाम के विकास व सुंदरीकरण के लिए वैश्य समाज की पूरी टीम दिन-रात कार्य कर रही है- बजरंग गर्ग

हिसार, 24.03.24-- अग्रोहा धाम में होली मिलन समारोह पर हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक व छप्पन भोग का कार्यक्रम अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिस कार्यक्रम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

इस समारोह में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार जो है वह आपसी भाईचारे का प्रतीक है। हम सबको मिलकर राष्ट्र व जनता के हित में कार्य करना चाहिए। हमारे लिए राष्ट्र व जनता का हित सर्वोप्रिय है। हमारा भारत देश तरक्की करेगा तभी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य देश व प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार दिलाना है और युवाओं को व्यापार व उद्योग के माध्यम से आगे लाना है। जिसके लिए वैश्य समाज व व्यापार मंडल की हमारी टीम देश व प्रदेश में कार्य कर रही है और अग्रोहा धाम के विकास के लिए भी दिन-रात लगी हुई है। करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में विकास कार्य चल रहे हैं।

श्री गर्ग ने कहा कि आज होली मिलन समारोह व पूर्णिमा के पावन पर्व पर अग्रोहा धाम में छप्पन भोग, भंडारे व कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण जी, बाबा हनुमान जी व शिव भोले बाबा पर अनेकों प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कलाकारों द्वारा होली में खेले रे गुलाल कहियो रे नंद जी से, होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा, रंग मत डालो रे सांवरिया, रंग लेकर खेलते गुलाल लेकर खेलते राधा संग होली नंदलाल खेलते आदि गीतों पर श्रद्धालु काफी देर तक झूमते रहे और चंदन व गुलाल का तिलक लगाकर व फूलों के साथ भव्य होली मनाई गयी और मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर आए हुए मेहमानों को राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रसेन भवन प्रधान अंजनी कुमार खारियावाले, मॉर्निंग वॉक क्लब पवन कुमार रालवासिया, सिरसा जिला प्रधान अनिल सर्राफ, ब्रह्मानंद गोयल भट्टु, संजय गुप्ता, हांसी प्रधान विनय जैन, हांसी मंडी प्रधान राम अवतार तायल, सत्यपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, दुनी चंद गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, जिला प्रधान एन के गोयल,जय सिंह पाली, बजरंग जैन बरवाला, अजय कंसल, ऋषि राज गर्ग, संजय गोयल, बालसमंद वाले, गौरव जैन, महेश सिंगल, अंजनी कनोडिया, अनिल गोयल, मांगेराम रालवासिया, जगदीश तायल, रमेश सिंगला, बजरंग जैन, अनिल सिंगला मंगाली वाला, आशीष सिंगला, नितिन सिंगला, सुशील गर्ग, प्रमोद गोयल, सत्यप्रकाश आर्य, सुरेंद्र बागड़ी, त्रिलोक कंसल, संजय गोयल, अमित जैन, राम कुमार मित्तल, सी पी गुप्ता, रवि सिंगला, संजय गोयल, आशीष गुप्ता, गौरव जैन, राहुल जैन,शशि लोहिया, विनोद गुप्ता, निरंजन गोयल, नंदकिशोर आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।