*उपायुक्त ने जाना मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम*
*प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को दिए 25-25 हजार,घायलों को 10-10 हजार*
ऊना, 26 मार्च। उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को सभी घायलों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए।
बता दें, सोमवार सुबह (25 मार्च) 5.30 बजे मैड़ी मेले में चरण गंगा में पवित्र स्नान के समय पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हुए हादसे में 2 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया तथा अन्यों का ईलाज अम्ब अस्पताल में चल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि हादसे में मृतकों को 25-25 हजार तथा घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
हादसे में मृतकों की पहचान बिल्ला सुपुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट व बलबीर चंद सुपुत्र बतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
इसके अलावा अस्पताल ऊना से मिली जानकारी के मुताबिक रघुबीर सिंह सुपुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा ज़िला फरीदकोट उम्र 30 जिस पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जबकि बलवीर सिंह सपुत्र बाला राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ ज़िला ज़िन्द हरियाणा और साधुराम सुपुत्र रामकुमार गांव व डाकखाना पाली तहसील जुलाना जिला जींद हरियाणा निवासी का ईलाज सिविल अस्पताल ऊना में चल रहा है।
अस्पताल अंब से मिली जानकारी के मुताबिक घायल गोविंद सुपुत्र देव राज निवासी बरणाला, धर्मेंद्र सिंह सुपुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल ज़िला तरनतारण, हरपाल सिंह सुपुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर, बबलू सुपुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर और अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला ज़िला अमृतसर का ईलाज अंब अस्पताल में चल रहा है।
एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने बताया कि लैंडस्लाइड वाले स्थल को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा श्रद्धालुओं को नहाने की सुविधा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
=================================
उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह चड़तगढ़ का किया निरीक्षण
ऊना, 26 मार्च। उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना के चड़तगढ़ स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह (आश्रय परोधा) का निरीक्षण किया। मंगलवार को अपने दौरे में उन्होंने आश्रय परोधा में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका हाल-चाल पूछा तथा वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
उपायुक्त ने वहां वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल की समूची व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा आश्रय परोधा प्रबंधन को वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां चल रहे अतिरिक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों से उसकी प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि जल्द ही परोधा आश्रम में रहने वाले लाभार्थियों को ओपीडी, मनोचिकित्सक, योग एवं मेडिटेशन समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी। इससे उन्हें बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा।
बता दें, सप्ताह में एक बार क्षेत्रीय अस्पताल अथवा आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना से एक डॉक्टर आश्रय परोधा में वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच करता है, ताकि वहां रह रहे वरिष्ठजनों की उपयुक्त देखभाल सुनिश्चित हो, और वे अच्छे से जीवनयापन कर सकें। इसके अलावा आश्रय में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सप्ताह के हर मंगलवार फिजियोथैरेपी की सुविधा भी उपलब्ध है। उपायुक्त ने कहा कि आश्रय परोधा में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक भी फिजियोथैरेपी की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ऊना केएल वर्मा, एडवोकेट सुरेश कुमार ऐरी, शम्मी जैन, गणेश दत्त, सतीश कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।