मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
ऊना, 28 मार्च - लोकसभा चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मक़सद से जिला प्रशासन ऊना लगातार लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता संदेश देने में निरंतर प्रयास करने में जुटा है। इसी कड़ी में 27 मार्च को बीआरसी भवन ऊना में स्वीप कार्यक्रम के तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें स्वीप नोडल अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने शिरकत की।
इस दौरान शिक्षकों को स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा हस्ताक्षर दीवार अभियान के अन्तर्गत समस्त शिक्षकों के माध्यम से पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। पाँच दिवसीय शिक्षण कार्यशाला में ज़िला ऊना के सभी शिक्षकों को स्वयं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने आस पास सभी मतदाताओं को भी शत प्रतिशत वोट डालने के लिए जागृत करने की अपील की।
इस अवसर पर ज़िला परियोजना अधिकारी ऊना राकेश अरोड़ा एवं टीचर ट्रेनिंग इंचार्ज निशी, सुधा पराशर, रिसोर्स पर्सन कविता शर्मा व कविता चौहान सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

======================================

हीरानगर, कृष्णानगर, गांधी चौक में 29 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 28 मार्च। विद्युत उपकेंद्र अणु में 29 मार्च को 11 के.वी हीरानगर फीडर के विद्युत उपकरणों का जरूरी रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसके चलते 29 मार्च को हीरानगर, कृष्णानगर, गाँधी चौक, फारेस्ट कॉलोनी तथा इनके साथ के लगते क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहेगी ।
सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=================================

132 केवी लाइन की टेस्टिंग 30 को, सावधान रहें क्षेत्रवासी

हमीरपुर 28 मार्च। विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड द्वारा बनाई गयी 132 केवी विद्युत लाइन का 30 मार्च को जाहू से बिझड़ तक नो लोड परीक्षण किया जाएगा।
सहायक अभियंता ने बताया कि यह विद्युत लाइन जाहू, देहरा, हटवाड़, सोनखर, पनतेहरा, मकड़यह, मलोट, डुमेहर, लोहट, बेहड़ा, मिहारा चरोट, जंदहोत, हरनोट, बघेत, बाड़ी चौक, बरोटा, डुमेहर, लेहरी सरेल, सुसनाल, हरी देवी, हरी तलयानगर, भैल, लहरा, सुगलानी, घुमरथ, नंदल, धंगोटा, पैरवीं, बल्ह ब्राह्मणा, बल्ह बिहाल, टिक्कर, नरगोल, पट्टा नठुन, पट्टा ब्राह्मणा, कोटला और कई अन्य गांवों से गुजर रही है।
सहायक अभियंता ने इन गांवों के बाशिंदों से आग्रह किया है कि वे इस विद्युत लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति में सहायक अभियंता सुरेश कुमार के मोबाइल नंबर 8894883688, कनिष्ठ अभियंता सनी कुमार 8219346661 और कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार के मोबाइल नंबर 8219710728 पर संपर्क किया जा सकता है।