हिसार- , 11.07. 25- जिसमें मंदिर में पूजा-पाठ व स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों धार्मिक प्रस्तुतियां दी और महामंडलेश्वर स्वामी गणेशा नन्द जी महाराज को याद किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थिति संस्था के पदाधिकारी, अध्यापक व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान के बाद गुरु को ही भगवान का दर्जा दिया गया है। गुरु बिना ज्ञान नहीं आता हैं। गुरु बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ चरित्र निर्माण करता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल संस्थायों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। पीजीएसडी में पांच स्कूल के साथ-साथ शहर में सबसे पुराना शिवालय मंदिर बना हुआ है। प्रभु की कृपा से स्कूल हर साल मेरिट पर आता है। स्कूल से पढ़े हुए सैकड़ो विद्यार्थी आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, अनेकों उच्च पदों पर काम कर रहे हैं। बच्चों को गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलकर कार्य करना चाहिए। जो बच्चों को तरक्की की ओर ले जाता है।
मंच संचालक ओमप्रकाश असीजा ने किया। इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रिंसिपल सत्येंद्र गोयल, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, रामअवतार सिंगल, जगत नारायण, सत्यपाल असीजा, रमेश पटवारी, के के वर्मा, सुभाष बंसल, इंद्र कुमार शर्मा, मनीष कुमार, जगदीश प्रधान, मुख्य अध्यापिका अंगूरी देवी, उमा गर्ग, अनीता गर्ग, मुख्य अध्यापक गंगा प्रसाद मौर्य आदि प्रमुख व्यक्तियों ने अपने विचार रखें।