कृषि ऋण कार्यक्रम में 13 करोड़ रुपये के ऋण आवेदन पीएनबी के सर्कल कार्यालय ने ग्राम पंचायत बनाल में आयोजित किया कार्यक्रम
July 11, 2025 05:51 PM
हमीरपुर 11 जुलाई। कृषि एवं इससे संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए अधिक से अधिक ऋण आवंटन के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक के हमीरपुर मंडल कार्यालय ने शुक्रवार को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत बनाल में मेगा एग्रीकल्चर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। क्षेत्र के किसानों, बागवानों, पशु पालकों और मत्स्य पालकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया। इसमें ऋण के कुल 274 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी व्यावसायिक संभावना लगभग 13 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इन सभी आवेदनों को मौके पर ही सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी गई। जबकि, अन्य सभी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूर्ण की जाएंगी।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय के डीजीएम प्रवीण गुप्ता ने लोगों को कृषि एवं इससे संबंधित अन्य क्षेत्रों की योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री कुसुम योजना, ग्रीन हाउस योजना, पोल्ट्री विकास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, लाइवस्टॉक योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई), पीएनबी किसान हरित योजना और पीएनबी किसान समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील भी की। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों के महत्व और उनके वित्तीय सशक्तिकरण पर भी विशेष रूप से फोकस किया गया।
पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी सर्कल प्रमुख परमिंदर ठाकुर, खंड विकास अधिकारी किशोरी लाल जसवाल और अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। मुख्य प्रबंधक संजय कुमार ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान एम-स्वास्थ्य सॉल्यून्स की टीम ने लोगांे को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की तथा दवाइयां भी बांटी।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल, आरएएम सैगमेंट के प्रमुख राहुल कुमार, मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, पंजाब नेशनल बैंक के अन्य अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधान कांता देवी, अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook