हिसार, 13.11.25-- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व हिसार जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग आज अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा लघु सचिवालय में दिया जा रहा धरने पर पहुंचे और किसनों की समस्याओं पर बातचीत की।
बजरंग गर्ग ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के अंदर धान, बाजरा, मूंग, नरमा व ग्वार यह पांचों फसलें हरियाणा के जिलों में खराब हो चुकी है। सरकार को खराब फसलों का पूरा मुआवजा किसानों को देना चाहिए। अभी तक सरकार द्वारा हिसार जिले के अंदर खराब फसल का मुआवजा तक नहीं दिया गया है। अभी भी खेतों में काफी जगह बरसात का पानी भरा हुआ है। सरकार को तुरंत प्रभाव से जल निकासी का प्रबंध करना चाहिए ताकि गेहूं की फसल की जो बजाई है उसके अंदर किसी प्रकार की दिक्कत ना आएं क्योंकि आगे गेहूं फसल की बिजाई मे भी लेट हो रहा है अगर समय पर बरसात का पानी नहीं निकलेगा तो किसान गेहूं की बजाई भी नहीं कर पाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि इस सरकार में पहले भी धान, बाजरा, सरसों व गेंहू का करोड़ो रुपया घोटाला हुआ था। धान घोटले की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी आज तक असली मुजरिम नहीं पकड़े गए है। इस सरकार में फिर से बड़ा भारी धान व बाजरा खरीद में घोटाला हुआ है जबकि धान, बाजरा, नरमा, मूंग, ग्वार आदि सरकार ने एमएसपी पर खरीद नहीं की है। धान तो एमएसपी रेट से 200 से 700 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती बिक रही है इसी प्रकार बाजरा किसान ने 1000 से लेकर 1400 रुपए प्रति क्विंटल तक कम भाव में बेचा है। जो भी किसान ने फसल एमएसपी से कम भाव में बेची है उसकी सरकार को भरपाई करनी चाहिए। आज किसान काफी समय से अपने मुआवजे के लिए और फसल की एमएसपी के लिए लघु सचिवालय में हरियाणा में जगह-जगह धरने पर बैठे हैं। सरकार को किसानों तरफ देखते हुए किसनों की समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में 30 लाख एकड़ की फसल बारिश व बाढ के कारण बर्बाद हो गई है। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बर्बादी की कगार पर है। इस अवसर पर अभय राम फौजी, नरेंद्र गोदारा, कपूर सिंह, सतबीर सिंह ,प्रदीप जग्गू, सुरेंद्र मान, अमित ढिल्लों, ओम प्रकाश, राजीव मलिक, ललित शर्मा, राजवीर बेनीवाल, सुभाष सिंह, रामनिवास, राजवीर सिंह, सरोज, कमला देवी, रतन कुमार चौहान, मनोज कुमार, छोटू राम पूनिया, लक्ष्मण दास, आदि किसान नेता मौजूद रहे।