सोलन-दिनांक 13.11.2025-ज़िला सोलन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के कार्यान्वयन के दृष्टिगत एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. कत्याल ने की।

डॉ. एस.पी. कत्याल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए निर्देश दिए तथा राशन वितरण प्रणाली के लिए दी गई मशीनों को अपडेट करने को भी कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग को मध्याह्न भोजन को परोसने से पूर्व निरीक्षण करने तथा समय-समय पर इसका स्कूलों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्कूलों के मध्याह्न भोजन निरीक्षण के लिए एक कैलेंडर वर्ष तैयार करने को कहा तथा सभी स्कूलों में किचन गार्डन बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मचारियों का वर्ष में चार बार मेडिकल चेकअप करवाना भी अनिवार्य है।

बैठक में अवगत करवाया गया कि ज़िला सोलन में आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से 0 से 6 वर्ष तक के 22,630 बच्चों, 3,105 गर्भवती महिलाओं तथा 2896 धातृ माताओं को पौष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 347 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 54,305 पात्र लाभार्थियों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

डॉ. एस.पी. कत्याल ने ज़िला शिकायत निवारण तंत्र तथा अंतर शिकायत निवारण तंत्र की स्थिति की समीक्षा भी की।

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के ज़िला नियंत्रक श्रवण कुमार हिमालयन, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस डॉ. पदम देव शर्मा, ज़िला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश नेस्टा, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजकुमार पराशर, उप निदेशक शिक्षा गुणवत्ता राजेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.