हिसार, 15.11.25- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में होने वाला श्रीमद् भागवत कथा, भंडारा, भजन समारोह व अग्रोहा धाम के विकास पर विचार किया गया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में श्रीमद् भागवत कथा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगी। जिसमें 28 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे भव्य महिला कलश यात्रा निकाली जाएंगी।बजरंग गर्ग ने कहा की 4 दिसंबर को भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद लगेगा और 5 दिसंबर को हवन व भंडारे का कार्यक्रम होगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में हर देवी-देवताओ के त्योहार पर अग्रोहा धाम में कार्यक्रम होते हैं। यहां तक की हर पूर्णिमा पर हर महीने भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, सवामणि का प्रसाद व भंडारे का कार्यक्रम अनेकों सालों से हो रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में युवक-युवतियों की शादी के लिए विशाल बैंक्विट हॉल व भोजनालय कक्ष बनाया गया है और अग्रोहा धाम में समय-समय पर शादियां, महाराजा अग्रसेन जी व श्रीमद् भागवत कथा होती रहती है। अग्रोहा धाम में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी के लिए पूरी व्यवस्था निशुल्क की गई है। जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी के लिए खाने, ठहरने, बैंड-बाजे, फेरे, शादी की सारी व्यवस्था अग्रोहा धाम की तरफ से निशुल्क की गई है। विदाई के समय युवती को डेढ़ लाख रुपए का समान अग्रोहा धाम की तरफ से दिया जाता है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में अनेकों सालों से करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं, जिसकी काम 12 महीने चलता है।इस अवसर पर एन के गोयल, ऋषि राज गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, अनिल सिंगला मंगाली वाले, ब्रह्मानंद, गोयल, अनंत अग्रवाल, चूडियां राम गोयल, आनंद गोयल, आशीष सिंगला, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, ईश्वर सेठ, रवि सिंगला, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।