शिमला:19.11.25- दिनाँक 18 व 19 नवम्बर, 2025 को लोक लेखा समिति की बैठकों का आयोजन हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में समिति के सभापति अनिल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सदस्यों सर्वश्री संजय रत्न, जीत राम कटवाल, इन्द्र सिंह, डॉ0 जनक राज, मलेन्द्र राजन, केवल सिंह पठानियां, कैप्टन रणजीत सिंह व श्रीमती कमलेश ठाकुर ने भाग लिया।
समिति ने बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त विभागीय उत्तरों पर मुख्य सचिव (आवास) एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता), हिमाचल प्रदेश सरकार का मौखिक साक्ष्य किया।