CHANDIGARH,18 नवंबर, जननायक जनता पार्टी ने आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। जींद और हिसार में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करके स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हिसार में जेजेपी को मजबूती मिली, पूर्व उम्मीदवार जितेंद्र श्योराण ने अपने समर्थकों सहित पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। वहीं इनसो के चेयरमैन हरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने जेजेपी ज्वाइन की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सबसे पहला और अहम काम संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता कोजोड़नाहै। उन्होंने कहा कि जेजेपी सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं को एकजुट करके अपना स्थापना दिवस मनाएगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि संगठन की ताकत बूथ स्तर से शुरू होती है, इसलिए हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि रैली की सफलता इसी बात पर निर्भर करेगी कि कितनी मजबूती से कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर संपर्क अभियान चलाते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल में जितने भी संपर्क नंबर हैं, उन सभी को फोन करके स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत न्यौता ही लोगों को कार्यक्रम तक लाने में सबसे प्रभावी तरीका है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 20 दिन बेहद महत्वपूर्ण है, यदि हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और निष्ठा से आगे आएगा तो रैली ऐतिहासिक बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि 20 दिन की मेहनत संगठन को नई ऊर्जा देगी और जनता के बीच पार्टी की मजबूती को फिर से स्थापित करेगी। दुष्यंत चौटाला ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि रैली से पहले जिला, हलका और प्रकोष्ठ स्तर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाए। इससे नए पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी मिलेगी और वे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में जुट सकेंगे। नई कार्यकारिणी बनने से संगठन को न केवल नई दिशा मिलेगी बल्कि रैली के दौरान भी बेहतर समन्वय सुनिश्चित होगा। जींद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थियों को अपना समर्थन देने भी पहुंचे।