हिसार, 20.11.25-- व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। व्यापारियों की समस्या सुनी और पीड़ित व्यापारी विजेंद्र थोर की दुकान शिव कामेश्वर ट्रेडिंग कंपनी में लगभग 12 लाख की चोरी हुई उससे मिले। मौके पर बजरंग गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को फोन करके चोरी का माल बरमाद करने को कहा। पुलिस प्रशासन ने चोरों को नही पकड़कर माल की बरामदी नही तो हिसार जिला बन्द किया जाएगा। अग्रोहा में एक साल में 60 से ज्यादा चोरियों की वारदातें हो चुकी है और अग्रोहा धाम में लोहा, तांबे, बिजली की तारे व बैटरी अनेकों बार चोरियां हो चुकी है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है पुलिस अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन के बाद भी एक भी चोरी का माल की बरामदी नहीं कि गई है। पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ कर चोरी का माल बरामद करना चाहिए और अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए जबकि जान-माल की सुरक्षा के लिए अनेकों बार व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में सरकार की तरफ से कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है। अग्रोहा में सीवरेज नाले बंद पड़े हैं, सड़के टूटी हुई है और स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है। अग्रोहा में बस अड्डा व रेलवे लाइन की सुविधा तक नहीं है। अग्रोहा धाम की पहचान हरियाणा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है। देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा में आते हैं जबकि सरकार अग्रोहा नगरी को चारों तरफ ग्लोबल सिटी बनाने की बात कर रही है। सरकार को ग्लोबल सिटी बनाने के साथ-साथ अग्रोहा के विकास की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। अग्रोहा एक मिनी सिटी बन चुका है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को उप तहसील बनानी चाहिए ताकि अग्रोहा ब्लॉक में जो अनेकों गांव पड़ते हैं उनको काम करवाने के लिए बार-बार हिसार चक्कर न लगाने पड़े।
इस अवसर पर ऋषिराज गर्ग, ईश्वर सेठ, विनोद नैन, आत्माराम सरपंच,सुरजीत सरपंच, रवि सिंगला, मनोज मेहता, सुशील सेठ, सुभाष खारिया, हरपाल स्वामी, शिवकुमार खासा, धर्मपाल फ्रासी, पवन कुमार, माती सेठ, राधेश्याम राठी, सुमित कुमार, दीपक सिंह, सोनू ठेकेदार, आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।