हिसार, 20 नवंबर : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को नलवा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में आयोजित होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने कहा केंद्र व हरियाणा में भाजपा सरकार लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही हैं। हालात ऐसे कि किसान, कमेरे व युवा वर्ग की आवाज दबाई जा रही है। हर वर्ग मौजूदा सरकारों की नीतियों से पूरी तरह आहत है। उन्होंने कहा कि जुलाना रैली में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले युवा, बुजुर्ग, माता व बहनें 2029 में सत्ता परिवर्तन की इबारत लिखेंगे। निरंतर मजबूत हो रही जेजेपी इस रैली के माध्यम से अपने कुनबे में और अधिक इजाफा करने वाली है। दुष्यंत चौटाला ने बैठक में हलके के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान व आमजन का लगातार शोषण किया जा रहा है। प्रदेश के अन्दर आज किसान का सबसे ज़्यादा शोषण किया जा रहा है। फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। मंडियों में पड़ी मूंग की फसल कम दामों में आढ़तियों को बेचने को मजबूर हैं। प्रदेश में संगीन अपराध चरम सीमा पर हैं, आमजन हो या व्यापारी सभी में खौफ का माहौल है। प्रदेश का युवा मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण बदलाव चाहता है। रोजगार मिलने की बजाए लाठियां खानी पड़ रही हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद में ही उलझे हुए हैं। विपक्ष की भूमिका भी जेेजेपी निभा रही है। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि लाखों की संख्या में रैली में पहुंचे। इस मौके पर पार्टी की नलवा हलके की कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेश झाझडिय़ा, रावलवास खुर्द के छबीलदास, वरिष्ठ उपाध्यक्षों में गुरपेज सिंह, सुमीत भार्मा, लुदास के बिरसा राम व दाहिमा के ईश्वर सिंह, उपाध्यक्षों में दरिया सिंह, पवन सूरा, डा. दलबीर, सतबीर सिंह, रूपबीर, कुलबीर, रिछपाल सिंह, मेवा सिंह, रामस्वरूप, बनवारी लाल, हरफूल सिंह व बनीसिंह शामिल हैं। नलवा हलका प्रधान में रामकुमार जाखड़, अनिल पंवार, बलजीत सिंह, प्रवीन, हनुमान भार्मा, सुरेंद्र सूरा, जगजीत सिंह, राजवीर बेनीवाल, होशियार सिंह ढाका, सूरजमल, रामकुमार, धनसिंह, रणबीर काजला, ओमप्रकाश, प्रेम सूरा, हरिसिंह मुंड, रणवीर, श्योनंद नियुक्त किए गए हैं। प्रधान महासचिव पदों के लिए भजनलाल, प्रदीप नेहरा, पिरथी सिंह, ईश्वर सिंह तथा महासचिव पद पर अनूप लेगा, बलजीत सिंह, प्रदीप मलिक, सुरेंद्र वर्मा, वेदप्रकाश, धनसिंह, रणवीर व महेंद्र सिंह शामिल हैं। नलवा हलके से ही सचिव पद के लिए उमेद गढवाल, प्रदीप नेहरा, सुनील देवां, सुभाष सैन, सोहन सिंह, श्रीचंद, ईश्वर सिंह, किताब सिंह, साधूराम व महेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। संगठन सचिव पद के लिए रवि गढवाल व सुखबीर तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र शर्मा व महेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर नलवा अध्यक्ष राजेश झाझाडिय़ा, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मास्टर ताराचंद, पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी, सत्यवान बिचपड़ी, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा व सुनील रावत व जेजेपी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भागबीर बेनीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।