डिलीवरी राइडर्स भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवम्बर तक बढ़ाई गई
मंडी, 21 नवम्बर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर्स की भर्ती प्रक्रिया में युवाओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर से बढ़ाकर 24 नवम्बर कर दी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि यह भर्ती हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए की जा रही है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 2500 दिरहम के साथ कमीशन व टिप्स मिलेंगे, जिससे कुल आय लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपये तक हो सकती है। इन पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र हैं, जिनके पास न्यूनतम 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता और बेसिक इंग्लिश का ज्ञान होना आवश्यक है। फ्रेशर और अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को तैनाती के बाद यूएई ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा और इसका निर्धारित शुल्क वेतन से किस्तों में कटेगा। बिना वैध पासपोर्ट वाले अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 24 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से गूगल फॉर्म https://forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76 पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।
=========================================
मांडव एयर इंडस्ट्रीज में एनालिटिकल केमिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और अकाउंटेंट तीन पदों पर भर्ती 26 नवम्बर को होंगे साक्षात्कार
मंडी, 21 नवम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि मांडव एयर इंडस्ट्रीज, सौली खड्ड मंडी में एनालिटिकल केमिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और अकाउंटेंट के तीन पदों को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 26 नवम्बर को मांडव एयर इंडस्ट्रीज, प्लॉट नंबर 12, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, सौली खड्ड, मंडी में आयोजित किए जाएंगे।
अक्षय कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में आने वाले योग्य उम्मीदवारों को अपना रोजगार पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, फोटोग्राफ और सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां साथ लानी होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन पदों पर चयन के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अक्षय कुमार ने बताया कि एनालिटिकल केमिस्ट पद के लिए एमएससी या बीएससी, इलेक्ट्रीशियन पद के लिए इलेक्ट्रिक में आईटीआई या डिप्लोमा और अकाउंटेंट पद के लिए बी कॉम या एम कॉम योग्यता अनिवार्य है। तीनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष रखी गई है तथा 3 से 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार तेरह हजार से पन्द्रह हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। वेतन के अतिरिक्त ईपीएफ और ईएसआई सुविधायें उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को रहने की सुविधा तथा संस्थान की रियायती दरों वाली कैंटीन का लाभ भी दिया जाएगा।
===========================================