चंबा 21 नवंबर 2025,भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय चंबा में डॉक्टर प्रशांत रमण रवि द्वारा लिखित काव्य संग्रह पहाड़ में प्रार्थना का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सचिव व भाषा कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क तथा उर्जा विभाग के सचिव राकेश कंवर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि चंबा के प्रमुख समाजसेवी पद्मश्री विजय शर्मा इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला के प्रोफेसर चंद्रकांत, कवि एवं लेखक अजेय, सहायक प्रोफेसर (हिंदी) स्नेहदीप तथा डॉ सत्यनारायण स्नेही सहित अनेक वक्ताओं ने डॉ प्रशांत रमन रवि के नव विमोचित काव्य संग्रह पहाड़ में प्रार्थना के संबंध में लेखक के काव्य संग्रह से जुड़े विभिन्न विषयों के संबंध में अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर राकेश कंवर ने अपने संबोधन में डॉ प्रशांत रमन रवि द्वारा पहाड़ में प्रार्थना नामक काव्य संग्रह के माध्यम से समाज को शिक्षित व संवेदनशील बनाने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर राकेश कंवर ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आए विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व व इसके विभिन्न पहलुओं बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि से अपने करियर तथा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के बारे में भी अनेक प्रश्न किए जिनके सचिव राकेश कंवर द्वारा विस्तृत उत्तर दिये गए।
आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस आयोजन में मंच का संचालन भाषा एवं संस्कृति विभाग की उपनिदेशक कुसुम संघईक तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के प्रधानाचार्य जगजीत आजाद ने किया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव विभाग के संयुक्त निदेशक भानु गुप्ता ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक सुनीता ठाकुर, सेवानिवृत्त उपनिदेशक विद्यासागर, डॉ प्रशांत रमण रवि तथा जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।