घुमारवीं (बिलासपुर), 23 नवम्बर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए साहस, दृढ़ निश्चय और व्यक्तिगत सिद्धांतों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी संभव है, जब आज के विद्यार्थी मूल्य आधारित शिक्षा के साथ आगे बढ़ें और शिक्षक उन्हें व्यावहारिक जीवन से जोड़कर शिक्षा प्रदान करें। राजेश धर्माणी आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम में डंगार स्कूल क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले दस विद्यालयों जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार, दधोल, बरोटा, राजकीय उच्च पाठशाला चोखना, तरौन, हरिताल्लयागर, पट्टा, छंदोह, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बारी-छजोली एवं जोल शामिल है के लगभग साढ़े आठ सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में अपनी एक विशिष्ट प्रतिभा होती है, ऐसे में शिक्षक का यह दायित्व है कि वह बच्चे की क्षमता की पहचान कर उसे सही दिशा प्रदान करे। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखकर, उन्हें शिक्षा के वास्तविक जीवन में महत्व से जोड़कर शिक्षित करने पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से महिलाओं का सम्मान, परिवार व समाज में बड़े-बुजुर्गों का आदर-सत्कार, परस्पर सहयोग जैसे मानवीय गुणों एवं भावनाओं को विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि शिक्षकों को बच्चों में मानवीय गुणों के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
राजेश धर्माणी ने समाज में व्याप्त विभिन्न तरह के नशों के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए स्कूली विद्यार्थियों से स्वयं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने और समाज को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे में नशे की प्रवृत्ति दिखाई दे तो तत्काल अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को इसकी सूचना देनी चाहिए, ताकि बच्चे का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने विद्यालय के दो विद्यार्थियों का एमबीबीएस में चयन होने पर बच्चों तथा स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं और अन्य विद्यार्थियों से इन उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने डंगार स्कूल में 20 लाख रुपये की लागत से कला मंच (स्टेज) निर्माण करने की घोषणा की तथा कहा कि इससे स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक बेहतर स्थान की सुविधा सुनिश्चित होगी।
उन्होंने क्लस्टर स्कूल के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों को शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा सहित क्लस्टर स्कूल के अन्य प्रधानाचार्यों तथा मुख्य अध्यापकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूलों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा रेणु कौशल, उप निदेशक निरीक्षण निशा गुप्ता, डॉ. सुरेश शर्मा, एसएमसी प्रधान मनोहर लाल, पार्षद राकेश, अनिल मिंटू सहित बच्चों के अभिभावक, विद्यार्थी तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।