चंडीगढ़, 23 नवंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार द्वारा ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क के लिए 10 गुणा बढ़ोतरी करने के फैसले का कड़ा विरोध जाहिर किया है और इस फैसले को पूरी तरह से किसान विरोधी बताया है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को किसानों की कमर तोड़ने वाला बताया और कहा कि यह पूरी तरह अव्यवहारिक और किसानों पर आर्थिक बोझ डालने वाला सरकार का गलत कदम है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किन आधारों पर किसानों पर इतना भारी आर्थिक बोझ डाला गया है। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुआ कहा कि क्या किसानों की आय भी 10 गुना बढ़ी है, जो शुल्क में इतनी बड़ी वृद्धि कर दी गई? उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत इस निर्णय को वापस ले और किसानों को राहत प्रदान करें।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि खेती-किसानी पहले ही महंगी होती जा रही है और ऐसे फैसले किसानों के हितों पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई राशि किसानों पर सीधा हमला है, क्योंकि ट्रैक्टर खेती-किसानी की बुनियादी जरूरत है, ऐसे में शुल्क में इतनी अधिक बढ़ोतरी न केवल किसानों के हितों के खिलाफ है, बल्कि उनके आर्थिक बोझ को और बढ़ाएगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पहले ही महंगाई, डीजल, खाद और उपकरणों की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे किसानों पर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क को 1080 रुपये से बढ़ाकर 10,485 रुपये करके अतिरिक्त वित्तीय दबाव डालना किसी भी तरह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की स्थिति समझनी चाहिए और ऐसे निर्णय लेने से पहले जमीन की वास्तविक स्थिति पर नजर डालनी चाहिए।