चण्डीगढ़-28.11.25- : जाट सभा, चण्डीगढ़-पंचकूला के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि सेठ छाजू राम दानवीर, देशभक्त और सच्चे समाजसेवी थे उनकी जीवनी को राष्ट्र स्तर पर स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ना चाहिए ताकि देश के युवा उनके जीवन से संघर्ष , दान भावना और देशभक्ति के जज्बे से प्रेरणा ले सकें। डॉ मलिक आज सेठ छाजू राम की जयंती के अवसर पर जाट सभा, चण्डीगढ़-पंचकूला एवं सर छोटू राम जाट सभा कटड़ा (जम्मू कश्मीर) द्वारा यहां सेक्टर 27 में स्थित जाट भवन में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। इससे पूर्व, सेठ चौधरी छाजू राम की याद में हवन किया गया।
डॉ मलिक ने संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित चौधरी छाजू राम के सेठ कहलाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे साधारण परिवार से उठकर उस जमाने के भामाशाह बने, क्योंकि वे 24 कंपनियों के शेयरधारक ही नहीं थे, बल्कि 9 कंपनियों के डायरेक्टर भी रहे। चौधरी छाजू राम जी कुछ समय के लिए पंजाब नेशनल बैंक के डायरेक्टर भी रहे।