मनीमाजरा-28.11,25- : ऑल मनीमाजरा वेल्फेयर एसोसिएशन का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, प्रधान एसएस परवाना, उपाध्यक्ष सुभाष धीमान व राजबीर सिंह भारतीय के नेतृत्व में चण्डीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के कार्यकारी अभियंता बलबीर सिंह से मिला तथा मनीमाजरा में आ रही बिजली से संबंधित समस्याओं का मैमोरैंडम सौंपा। एक्सईएन बलबीर सिंह ने बिजली से संबंधित समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने एक्सईएन बलबीर सिंह को बताया कि मनीमाजरा में ऐसे बहुत से घर हैं जहां किसी कारणवश बिजली के कनेक्शन नहीं हैं या खराब हैं, तथा लोगों को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने आगे कहा कि जिन घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं वो लोग विभाग की रिक्वायरमेंट के अनुसार अपनी फोर्मलिटीज़ पूरी कर देंगे। इसके बाद बिजली विभाग को कनेक्शन देने चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने आगे कहा कि सीपीडीएल द्वारा बिजली मीटर लगाए जाने के बाद मनीमाजरा में बिजली उपभोक्ताओं का बिल चार-चार गुणा बढ़ कर आ रहा है। ऐसा लगता है कि जो नए मीटर कम्पनी ने लगाएं हैं वो ज्यादा तेज चल रहें हैं, क्योंकि सभी कंज्यूमर महसूस कर रहे हैं कि उनके यहां आज तक कभी भी इतने ज्यादा भारी भरकम बिल कभी भी नहीं आए। प्रतिनिधिमंडल ने प्रार्थना की कि इन मीटरों को इस कम्पनी के अलावा किसी और दूसरी लैबों में चैक करवाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को तसल्ली हो सके। इतने भारी भरकम बिल चंडीगढ़ के इतिहास में कभी नहीं आए।
प्रतिनिधि मंडल ने मनीमाजरा शहर की स्ट्रीट लाइट एवं सड़कों, पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर लगी लाइट्स के बारे भी बताया कि रात के समय सभी लाइटें नहीं जलती, जिससे असामाजिक व शरारती तत्व कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
एक्सईएन बलबीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा देते हुए कहा कि जिन कंज्यूमर के यहां बिजली का मीटर नहीं है या खराब हो गया तथा वो लोग बिजली प्रयोग कर रहे हैं उन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के नए मीटर के लिए एप्लाई करना चाहिए। कम्पनी उनके घरों पर नया मीटर लगाने का काम करेगी।