चण्डीगढ़, 28.11.25- : पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति और पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के कुलाधिपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाक़ात की। डॉ. साहनी ने पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट से ग्रेजुएट कॉन्स्टिट्यूएंसी को भंग करने का प्रस्ताव देने वाले नोटीफिकेशन के मामले में दखल देकर उसे वापस करवाने के लिए उपराष्ट्रपति का आभार प्रकट किया।

डॉ. साहनी ने सीनेट चुनावों की नई तारीखों की लंबित घोषणा को लेकर छात्रों और सभी अन्य हितधारकों के बीच बढ़ती चिंता पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि कई भरोसेमंद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा पहले ही चुनावों की प्रस्तावित तारीखें जमा कर दी हैं इन्हें जल्द मंज़ूरी देने की मांग डॉ साहनी ने की। डॉ. साहनी ने कहा सीनेट विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक शासन की रीढ़ है। नए चुनाव सारणी की घोषणा तुरंत करने से पारदर्शिता बनी रहेगी,आगे कोई अशांति नहीं होगी, और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तथा प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।पंजाब के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के हितों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, डॉ. साहनी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विश्वविद्यालय की विरासत और स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए समय पर चुनाव होना अत्यंत आवश्यक है।