सोलन-दिनांक 28.11.2025
शीत ऋतु की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक आयोजित
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए है कि शीत ऋतु के दृष्टिगत विभिन्न तैयारियां पूर्ण रखें और आवश्यक सूचनाएं आमजन तक समय पर पहुंचाएं। मनमोहन शर्मा आज यहां शीत ऋतु की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने धर्मशाला से ऑनलाइन इन तैयारियों की जानकारी के लिए सभी उपायुक्तों से फीडबैक प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

उपायुक्त ने कहा कि आपदा की जानकारी देने एवं प्रबंधन के लिए किसी भी समय टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शीत ऋतु की तैयारियों एवं किसी भी सम्भावित आपदा से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें।

उन्होंने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला के अस्पतालों व नगर निगम सोलन क्षेत्र के महत्वपूर्ण भवनों तथा स्कूलों इत्यादि का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाएं ताकि सभी तैयारियां उचित स्तर पर सुनिश्चित बनाई जा सकें।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला के कुछ क्षेत्रों में शीत ऋतु में बर्फबारी होती है और इन क्षेत्रों में सभी ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाए जाएं। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि चायल क्षेत्र में बर्फबारी के दृष्टिगत खाद्यान्न, तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ रसोई गैस की उपलब्धतता सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि शीत ऋतु के अनुरूप सभी आवश्यक दवाओं का पूरे ज़िला में भण्डारण सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज़िला में पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल का समुचित प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि विभिन्न जल स्त्रोतों के बहाव में कमी और अन्य कारणों से जलापूर्ति में आने वाले कमी के विषय में ज़िला प्रशासन को जानकारी दें। उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीत ऋतु में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या पर नज़र रखें।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चायल सहित ज़िला के सभी भागों में मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों पर आवाजाही में व्यवधान न आने दें। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में तापमान में गिरावट और अन्य कारणों से सड़कों पर पानी जमने तथा धुंध इत्यादि से दुर्घटना होने की सम्भावनाएं रहती हैं। लोक निर्माण विभाग इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीत ऋतु के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में जे.सी.बी. मशीन एवं अन्य उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम सोलन को निर्देश दिए कि अपने अधिकार क्षेत्र में रेन बसेरा क्रियाशील रखें ताकि आवश्यकतानुसार ज़रूरतमंद व्यक्तियों को वहां स्थान दिया जा सके।

बैठक में नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अधीक्षण अभियंता लोकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग सोलन के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
.
==============================

110 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 03 दिसम्बर को

मैसर्ज़ पिनैकल लाइफ साइंस प्रा. लि. बद्दी में सीनियर ऑफिसर एग्जीक्यूटिव के 10 पद, मैसर्ज़ एम्म्फोर्स ऑटोटेक प्रा. लि. बद्दी ऑपरेटर के 94 पदों तथा मैसर्ज़ हिदुस्तान फूड्स लिमिटेड बद्दी में ऑफिसर व एग्जीक्यूटिव के 06 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 03 दिसम्बर, 2025 को मॉडल कैरियर सेंटर उप रोज़गार कार्यालय बद्दी नज़दीक गुरुद्वारा संडोली, ज़िला सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. टर्नर, मशीनिस्ट, मकैनिकल व इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री, बी.फार्मा, बी.एस.सी. नॉन मेडिकल, एम.एस.सी. केमिस्ट्री, ग्रेजुएट, पैकेजिंग साइंस में डिप्लोमा, हेल्थ एण्ड सेफ्टी में डिप्लोमा व आयु 19 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेस्ट्रिेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
जगदीश कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रामण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित मॉडल कैरियर सेंटर उप रोज़गार कार्यालय बद्दी नज़दीक संडोली में 03 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98726-40412 व 98169-28706 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

=======================================

सोलन -दिनांक 28.11.2025

अब विद्युत बिल मोबाइल अथवा वेबसाइट ऐप पर ही


हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लि. से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिल की कागज़ी प्रति घर पर उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। उपभोक्ता अपने बिल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. की मोबाइल ऐप अथवा वेबसाइट पर देखकर ही डाउनलोड कर सकते हैं।
यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के सहायक अभियंता हिमांशु मेहता ने दी।
हिमांशु मेहता ने कहा कि उपभोक्ता अपने विद्युत बिल का भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. की बिल भुगतान ऐप, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लि. की अधिकारिक वेबसाइट, गूगल पे, भीम ऐप तथा पेटीएम से जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्युत बिल का समय पर भुगतान न होने की स्थिति पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी या सहायता के लिए सर्कुलर रोड स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कार्यालय पर स्वयं या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223611 पर सम्पर्क किया जा सकता है।