चंडीगढ़, 1 दिसंबर। रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की ए+ नैक रेटिंग खत्म होने और इस बारे में छात्रों को अंधेरे में रखे जाने को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बेहद गंभीर विषय बताया है। उन्होंने कहा कि एमडीयू की रेटिंग खत्म हो जाने से हजारों-लाखों बच्चों की उच्च शिक्षा और करियर पर नकारात्मक असर पड़ेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से एमडीयू समेत हरियाणा के कई विश्वविद्यालयों का स्तर बिगड़ा है। वे जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान हिसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस संबंध में दुष्यंत चौटाला ने अनेक सबूत पत्रकारों के साथ साझा किए।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर 2024 में ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की नैक की ए+ रेटिंग खत्म कर दी गई थी। नियमों के अनुसार इस सत्र के दौरान इन्सपेक्शन करवाकर नैक से दोबारा रैंकिंग ली जानी थी जिसे विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर समेत इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि इस घटना से एमडीयू की प्रतिष्ठा पर बुरा असर पड़ा है और इसमें दाखिला ले चुके बच्चों का भविष्य अंधेरे में आ गया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एमडीयू रोहतक के वाइस चांसलर को इस घटनाक्रम के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए उन्होंने इंस्पेक्शन नहीं करवाया ताकि उनके कार्यकाल के दौरान रैंक घटने की चर्चा ना हो। उन्होंने आरोप लगाया कि एमडीयू रोहतक के वाइस चांसलर की डिग्री भी जांच के दायरे में है और कुरुक्षेत्र पुलिस और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इस पर जांच कर रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की छात्र इकाई इनसो इस विषय को जोर-शोर से उठाएगी और महामहिम राज्यपाल से भी मांग की जाएगी कि कुलपति के नाते वे भी इस मामले पर संज्ञान लें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे पहले देश के दो अन्य विश्वविद्यालयों में भी ऐसे मामले सामने आए थे, जहां ठोस कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत के मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेल के मैदान में इससे दर्दनाक घटना पहले कभी सामने नहीं आई, ऐसे खराब हालात स्टेडियमों की देखभाल न करने से हुए है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी पुराने खेल परिसरों और उपकरणों की तुरंत प्रभाव से मरम्मत होनी चाहिए। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 7 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह के लिए वे खुद और पार्टी के सभी नेता जनसंपर्क कर रहे हैं और यह एक बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि जुलाना रैली में जेजेपी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ आगामी लक्ष्य के लिए आगे बढ़ने का संकल्प लेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर से जनता जुलाना में एकत्रित होगी और स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।