छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 12 तक
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक ने सभी स्कूल प्रमुखों को दिए निर्देश
हमीरपुर 08 दिसंबर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी गई है।
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों तथा मुख्यध्यापकों को सभी पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन और त्रुटिपूर्ण आवेदनों की पुनः ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 16 दिसंबर तक पूरी की जानी है। लेकिन, सभी स्कूल प्रमुख इस प्रक्रिया को 14 दिसंबर तक पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो सके।
उपनिदेशक ने बताया कि अगर स्कूल स्तर पर छात्रवृत्ति का कोई भी मामला लंबित रहता है। सत्यापित या पुनः सत्यापित नहीं होता है अथवा उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो स्कूल प्रमुख और छात्रवृत्ति प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
------------------------------------------------------------------------
5 जनवरी तक बंद रहेगी भरेड़ी-भौर-सुलगवान सड़क
भोरंज 08 दिसंबर। भरेड़ी-भौर-सुलगवान सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 5 जनवरी तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भरेड़ी-भौर-सुलगवान सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने और इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 5 जनवरी तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बडैहर या बाहनवीं होकर आवाजाही कर सकते हैं।==============================
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य करेंगी जनसुनवाई: नौ दिसंबर को कार्यक्रम
धर्मशाला, 8 दिसम्बर : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी की अध्यक्षता में 9 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसके उपरांत वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए बैठक करेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) अशोक शर्मा ने बताया कि यह जनसुनवाई विशेष रूप से महिलाओं की शिकायतों, समस्याओं और अधिकारों से संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु आयोजित की जा रही है। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल से जुड़े विवाद, तथा अन्य सामाजिक-व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित अपनी शिकायत सीधे आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिसमें पहले से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और सभी इच्छुक महिलाएं एवं संबंधित पक्ष अपनी शिकायतों को कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत कर सकती हैं।
उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे इस जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपनी समस्या आयोग के समक्ष रखें, ताकि उनके मुद्दों का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
==============================================
25 दिसम्बर को होगी धर्मशाला मैराथन, देश-विदेश के धावक लेंगे भाग : जफर इकबाल
धर्मशाला, 08 दिसम्बर : नगर निगम धर्मशाला एवं जिला प्रशासन धर्मशाला द्वारा बिगफुट एडवेंचर इंडिया के सहयोग से धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन 25 दिसंबर को भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से हजारों धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। यह जानकारी आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने मैराथन के आयोजन के सम्बन्ध में जिला अधिकारियों के साथ नगर निगम के समृद्धि भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि यह मैराथन केवल एक खेल कार्यक्रम नहीं बल्कि धर्मशाला को खेल पर्यटन का प्रमुख गंतव्य बनाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इवेंट की शुरुआत साईं एथलेटिक मैदान से होगी। इसमें 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, हाफ मैराथन और फुल मैराथन की श्रेणियां होगी। उन्होंने कहा कि धावकों को इवेंट टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, हाइड्रेशन सपोर्ट इत्यादि सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि 3 से 5 किलोमीटर के स्कूली और कॉलेज धावकों को पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट जबकि 10 और इससे अधिक किलोमीटर के स्कूली और कॉलेज धावकों को पंजीकरण शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी।
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में सक्रिय सहयोग कर इसे धर्मशाला की पहचान बनाने में योगदान दें। जफर इकबाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि धावकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिले। उन्होेंने बताया कि मैराथन साई स्टेडियम से शुरू होकर चरान-दाड़ी-रक्कड़-खनियारा-कोतवाली बाजार-चीलगाड़ी होते हुऐ यह मैराथन साई स्टेडियम में ही समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि मैराथन में स्कूली और काॅलेज तथा विभिन्न संस्थानों के बच्चों सहित पुलिस, भारतीय सेना के जवान सहित आमजन भी भाग लेंगे।
बैठक में मार्ग प्रबंधन, मेडिकल सपोर्ट, पुलिस प्रबन्धन, होटल एसोसिएशन सहित विभिन्न एनजीओ के सहयोग इत्यादि सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर, डिप्टी कमांडेंट पुलिस लाईन सकोह बद्री सिंह, एसडीएम मोहित रत्न, सीएमओ विवेक करोल, सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी मनजीत सिंह, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय सिंह, डिप्टी डीईओ अश्वनी कुमार, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा सुधीर भाटिया, आरएम एचआरटीसी साहिल कपूर, कमांडेंट होमगार्ड राजेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, साई अथॉरिटी से अंकुर कुमार, प्रधानाचार्य डिग्री कॉलेज राकेश पठानिया, डीसीएफए डीएमसी राजेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
========================================
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी द्वारा धर्मशाला में विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण
धर्मशाला, 8 दिसम्बर: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने आज धर्मशाला में विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने वन स्टाॅप सेंटर, लाल लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह, धर्मशाला तथा जोनल अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, सहायता सेवाओं, उपलब्ध सुविधाओं एवं कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इसके उपरांत उन्होंने वृद्धाश्रम, दाढ़ी का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वृद्धजनों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और उनके लिए उपलब्ध सेवाओं एवं देखभाल व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने आश्रम प्रबंधन को वृद्धजनों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिए।
ममता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों को सुरक्षित, सम्मानजनक और समुचित सेवाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान उनके साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
====================================
आरटीए की बैठक स्थगित
धर्मशाला, 05 दिसम्बर: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार सोनी ने जानकारी दी है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला की बैठक जोकि 15 दिसंबर, 2025 को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, धर्मशाला में प्रस्तावित थी, प्रशासनिक कारणों की वजह से स्थगित कर दी गई है। प्रस्तावित बैठक की आगामी तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जायेगा।